DAVV Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के 26 विभागों से संचालित 90 पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एमपी आनलाइन के माध्यम से विद्यार्थियों से आवेदन बुलवाए जा रहे है। इस बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने काउंसिलिंग की तारीख भी घोषित कर दी। पहली काउंसिलिंग 21 से 27 जून के बीच करवाई जाएगी। प्रत्येक विभाग अपने स्तर पर मेरिट बनाकर विद्यार्थियों को सीट आवंटित करेगा। विभाग के काउंसिलिंग का शेड्यूल विश्वविद्यालय ने पोर्टल पर अपलोड कर दिया है।
फिजिक्स, सोशल साइंस, कम्प्युटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन, फार्मेसी, लाइफ साइंस, ला सहित 27 विभागों के 90 कोर्स में प्रवेश दिया जा रहा है। करीब 3396 सीटों के लिए आवेदन मांगवाए है। 15 मई से 10 जून तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलेगी। दस दिन के भीतर प्रत्येक विभाग दस्तावेज के आधार पर विद्यार्थियों की मेरिट सूची तैयार होगी। प्रत्येक विभाग 20 जून को सूची जारी कर देंगे। ताकि 21 जून से काउंसिलिंग शुरू हो सके। पहले चरण की काउंसिलिंग छह दिन चलेगी।
27 जून को प्रवेश ले चुके विद्यार्थी और रिक्त सीटों की जानकारी विभागों को देना होगी। नान सीईटी की सदस्य डा माया इंगले का कहना है कि प्रत्येक विभाग ने काउंसिलिंग का शेड्यूल तय कर दिया है। विद्यार्थियों को अपने-अपने विभाग में 21 से 27 जून के बीच जाना होगा। मूल दस्तावेज देखने के बाद विद्यार्थियों को तुरंत फीस जमा करना होगी।
14 अगस्त तक होंगे प्रवेश
पहले चरण की काउंसिलिंग पूरी होने के बाद विश्वविद्यालय अगले चरण करवाएगा।अधिकारियों के मुताबिक 3 से 7 जुलाई के बीच दूसरे चरण में विद्यार्थियों को प्रवेश दिए जाएंगे। वे कहते है कि कोरोना की स्थिति नियंत्रित होने के बाद शिक्षा सत्र को समय पर शुरू कर दिया है। अब प्रवेश प्रक्रिया 14 अगस्त तक चलाई जाएगी।
Posted By: Sameer Deshpande
- Font Size
- Close
- # DAVV Indore
- # DAVV Exams Indore
- # admission in davv
- # CET
- # non CET courses
- # couselling schedule
- # CUET
- # higher education department
- # National Testing Agency
- # Indore News
- # MP News
- # Madhya Pradesh News
- # डीएवीवी इंदौर
- # डीएवीवी इंदौर की परीक्षा
- # डीएवीवी इंदौर में प्रवेश
- # सीईटी
- # नान सीईटी
- # काउंसिलिंग कार्यक्रम
- # यीयूईटी
- # नेशनल टेस्टिंग एजेंसी
- # इंदौर न्यूज
- # इंदौर न्यूज हिंदी
- # मध्य प्रदेश न्यूज
- # एमपी न्यूज