Footpath Campaign Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर में नईदुनिया द्वारा चलाए गए अभियान ’ये फुटपाथ हमारा है’ के बाद नींद से जागा नगर निगम फुटपाथ को कब्जा मुक्त कराने के लिए महा अभियान चलाएगा। पहले चरण में फुटपाथ पर कब्जा करने वालों को चेतावनी दी जाएगी। उन्हें अवैध कब्जे हटाने के लिए चार दिन का समय दिया जाएगा। 31 मई के बाद फुटपाथ पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्ती शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि हाथ ठेला और स्ट्रीट वेंडरों के लिए आनलाइन सिस्टम बनाया जा रहा है। बहुत जल्दी नगर निगम उन्हें क्यूआर कोड जारी करेगा।
फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने का नईदुनिया का अभियान
इंदौर की सड़कों के फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराने के उद्देश्य से नईदुनिया ने 15 मई से ‘ये फुटपाथ हमारा है’ अभियान शुरू किया था। इसके तहत शहरभर की सड़कों के फुटपाथ लगातार स्कैन किए जा रहे हैं। अभियान में यह बात सामने आई कि ज्यादातर फुटपाथों पर अवैध कब्जे हैं। निगम मुख्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित शिवाजी मार्केट, चिकमंगलूर चौराहा, जेलरोड, खजूरी बाजार, मल्हारगंज क्षेत्र में तो हालात इतने खराब हैं कि फुटपाथ नजर तक नहीं आता। मैदान में उतरकर नईदुनिया की टीम ने शहर के फुटपाथ की वास्तविकता से जिम्मेदारों को अवगत कराया। आखिर उन्होंने भी माना कि शहर में फुटपाथ पर कब्जा एक गंभीर समस्या है। महापौर ने शुक्रवार को स्वीकारा कि इस समस्या से मुक्ति के लिए सख्ती जरूरी है।
पहले पर्याप्त समय देंगे, फिर करेंगे सख्ती -महापौर
नईदुनिया ने अभियान चलाकर फुटपाथ पर अतिक्रमण की गंभीर समस्या की तरफ हमारा ध्यान आकर्षित किया है। निगम फुटपाथ पर अतिक्रमण के खिलाफ महाअभियान चलाएगा। हम अतिक्रमण करने वालों को कब्जा हटाने के लिए पर्याप्त समय देंगे। इसके बाद सख्ती की जाएगी। हाथ ठेले वाले और स्ट्रीट वेंडरों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। नगर निगम ने इस बारे में सर्वे की प्रक्रिया कर ली है। इनके लिए आनलाइन सिस्टम बनाया जा रहा है। बहुत जल्दी ठेले वाले, स्ट्रीट वेंडरों को क्यूआर कोड जारी किया जाएगा। -पुष्यमित्र भार्गव, महापौर इंदौर
Posted By: Hemraj Yadav
- # Footpath Campaign Indore
- # Footpath in indore
- # footpath encroachment in indore
- # indore nagar nigam
- # indore municipal corporation indore
- # indore
- # indore news
- # indore latest news
- # mp news
- # madhya pradesh news