Gold and Silver Price in MP:इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बजट में सोना-चांदी की ज्वेलरी पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के बाद कीमतों में एकतरफा तेजी की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन पिछले दो दिन से बाजार में लेवाल गायब होने और निवेशकों की मुनाफावसूली की बिकवाली बढ़ने से देश-विदेश में जोरदार गिरावट आ रही है। सप्ताह के अंतिम कारोबार दिवस शुक्रवार देर रात कामेक्स पर निवेशकों और सटोरियों की बिकवाली बढ़ने से सोना 53 डालर टूटकर 1865 डालर प्रति औंस और चांदी 122 सेंट घटकर 22.34 डालर प्रति औंस रह गई।

इधर, भारतीय बाजारों में भी ऊंचे दामों पर ग्राहकी कमजोर रहने से शनिवार को इंदौर में सोना 600 रुपये टूटकर 57500 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 900 रुपये घटकर 67500 रुपये प्रति किलो रह गई। पिछले दो दिन में इंदौर में सोना 900 और चांदी 1600 रुपये तक सस्ती हो चुकी है। गुरुवार को सोना कैडबरी 58400 और चांदी चौरसा 69100 रुपये बिकी थी। घटते दामों को ध्यान में रखते हुए आगे बाजार में मांग फिर बढ़ सकती है।

इंदौर के बंद भाव - इंदौर में सोना कैडबरी रवा नकद में 57500 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 58150 रुपये, सोना (91.60 कैरेट) 53265 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शुक्रवार को सोना 58100 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 67500 रुपये, चांदी कच्ची 67600 रुपये, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 68700 रुपये प्रति किलो बोली गई। शुक्रवार को चांदी 68400 रुपये पर बंद हुई।

उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के भाव

सोना स्टैंडर्ड 57750 रुपये और सोना रवा 57650 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 67800 रुपये और चांदी टंच 67700 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।

रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के भाव

सोना स्टैंडर्ड 58600 रुपये और सोना रवा 58550 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 68700 रुपये तथा चांदी टंच 68800 रुपये प्रति किलो बोली गई।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close