Gold and Silver Price in MP: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में निवेशकों और सटोरियों की वायदा मार्केट में लेवाली कमजोर रहने और छोटे निवेशकों की मुनाफावसूली की बिक्री जारी रहने से सोना-चांदी बुधवार को भी मंदे रहे। हालांकि चांदी की तुलना में सोने में ज्यादा गिरावट देखी गई। कामेक्स पर सोना 39 डालर टूटकर 1985 डालर प्रति औंस और चांदी 15 सेंट घटकर 22.49 डालर प्रति औंस रह गई। भारतीय बाजारों में भी सोने-चांदी के दामों में गिरावट जारी रही। इंदौर में सोना केडबरी 425 रुपये टूटकर 58025 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी आंशिक घटकर 67575 रुपये प्रति किलो रह गई। इंदौर में सोना दो कारोबारी दिवस में 875 रुपये प्रति दस ग्राम पर टूट गया है।
सोने में एक बार फिर दिखी चमक
बाजार में फिलहाल ग्राहकी कमजोर है। आगे वैवाहिक सीजन को ध्यान में रखते हुए आभूषणों में ग्राहकी निकलने की संभावना है। कामेक्स पर सोना घटकर ऊपर में 1946 नीचे में 1934 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.49 नीचे में 22.29 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। हालांकि विश्लेषक अनुमान लगा रहे हैं कि आने वाले कारोबारी सप्ताह में सोने में एक बार फिर चमक देखी जा सकती है। वैश्विक बैंकिंग संकट से बाजार में सोने के दाम 2000 डालर प्रति औंस के पार जाने की उम्मीद है।
Indore Sarafa Bazar: इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट
इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 58025, सोना (आरटीजीएस) 60070, सोना (91.60 कैरेट) 55025 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार सोना 58025 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 67575, चांदी कच्ची 67675, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 69650 रुपये प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी 67600 रुपये पर बंद हुई थी।
Ujjain Sarafa Bazar: उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट
उज्जैन में सोना स्टैंडर्ड 58100, सोना रवा 58000, चांदी पाट 67750, चांदी टंच 67650, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।
Ratlam Sarafa Bazar: रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट
रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 69000, टंच 69100, सोना स्टैंडर्ड 60300, रवा 60250 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।
Posted By: Prashant Pandey
- # Gold and Silver Price in MP
- # Gold Rate Today MP
- # Gold Silver Price in Indore
- # 18
- # 22
- # 24 Carat
- # Gold and Silver Rates in Madhya Pradesh
- # Gold Rate in Indore
- # Silver Rate in Indore
- # Indore Sarafa Bazar
- # Gold and Silver Price in Indore
- # Sarafa Bazar Ujjain
- # Sarafa Bazar Ratlam
- # Gold and Silver Price in Ratlam
- # Indore Market News