Gold and Silver Price in MP: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। डालर की दर कमजोर होने के कारण सोना और चांदी के आयात लागत में भी कमी आई है। इसके अलावा निवेशकों की मुनाफावसूली की बिकवाली बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में गिरावट दर्ज की गई। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला है। इंदौर में सोना कैडबरी 175 रुपये घटकर 57625 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 200 रुपये टूटकर 67500 रुपये प्रति किलो रह गई।

लंबे समय के बाद सोना और चांदी में गिरावट देखने को मिली है। इधर, ऊंचे दामों की वजह से इंदौर के सराफा बाजार में वैवाहिक सीजन के चलते आभूषणों में डिमांड आवश्यता पूर्ति के लिए देखी जा रही है। ज्वेलर्स का मानना है कि आगे बाजार कुछ और टूटते हैं तो मांग का प्रेशर बाजार में बढ़ जाएगा। कामेक्स सोना ऊपर में 1934 और नीचे में 1919 डालर प्रति औंस तथा चांदी ऊपर में 23.99 व नीचे में 23.61 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर के बंद भाव - सोना कैडबरी रवा नकद में 57625 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 58500 रुपये, सोना (91.60 कैरेट) 53585 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार को सोना 57800 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 67500 रुपये, चांदी कच्ची 67600 रुपये, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 68600 रुपये प्रति किलो बोली गई। बुधवार को चांदी 67750 रुपये पर बंद हुई।

उज्जैन के सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 57800 रुपये, सोना रवा 57700 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 68000 रुपये और चांदी टंच 67900 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये नग रहा।

रतलाम के सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 58600 रुपये तथा सोना रवा 58550 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 69000 रुपये तथा चांदी टंच 69100 रुपये किलो बोली गई।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
 
google News
google News