Gold and Silver Price in MP: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सोने और चांदी दोनों मूल्यवान धातुओं में नीचे दामों पर ज्वेलर्स के साथ ही शार्ट टर्म के निवेशकों की मांग घरेलू बाजारों में आने से घटे दामों में रुकावट के साथ ही कुछ सुधार देखने को मिला है।

बुधवार को इंदौर में सोना केडबरी 300 रुपये बढ़कर एक बार फिर 62 हजार के पार 62100 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसके समर्थन में चांदी भी 150 रुपये बढ़कर 71400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई जबकि अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में निवेशकों की खरीदारी फिलहाल बेहद कमजोर है।

इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट

इंदौर सराफा में सोना केडबरी रवा नकद में 62100 सोना (आरटीजीएस) 62400 सोना (91.60 कैरेट) 57160 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार सोना 61800 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 72400 चांदी टंच 72500 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 72550 रुपये प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी 71250 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट

उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 62200, सोना रवा 62100, चांदी पाट 71500, चांदी टंच 71400, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।

रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट

रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 72800, टंच 72900, सोना स्टैंडर्ड 62350, रवा 62300 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।

Posted By: Prashant Pandey

Mp
Mp