Gold and Silver Price in MP: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मोहर्रम के कारण भारतीय वायदा बाजार एनसीडीईएक्स-एमसीएक्स बंद रहा लेकिन अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोने और चांदी में भारी सट्टेबाजी और निवेशकों की पुन: लेवाली बढ़ने से वायदा उछलकर बंद हुआ जिससे भारतीय सराफा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का वातावरण रहा। मंगलवार को इंदौर में सोना 200 रुपये उछलकर 52650 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी 900 रुपये उछलकर 59700 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। हालांकि बाजार में गहनों में राखी त्योहारी की ग्राहकी छुटपुट देखने को मिल रही है। कामेक्स पर सोना बढ़कर ऊपर में 1793 नीचे में 1783 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 20.73 नीचे में 20.51 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट

इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 52650 सोना (आरटीजीएस) 53500 सोना (91.60 कैरेट) 49006 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 52450 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 59600 चांदी कच्ची 59700 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 59900 रुपये प्रति किलो बोली गई। सोमवार को चांदी 58700 रुपये पर बंद हुई थी ।

रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट

रतलाम में चांदी चौरसा 60000, टंच 60100, सोना स्टैंडर्ड 53500 रवा 53450 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।

उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट

उज्जैन में सोना स्टैंडर्ड 52750, सोना रवा 52650, चांदी पाट 59800, चांदी टंच 59700, सिक्का 800।

इंदौर का बाजार : ऊंचे दामों पर ग्राहकी कमजोर सोया तेल में आंशिक गिरावट

इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ऊंचे दामों पर सोया तेल में ग्राहकी कुछ कमजोर रहने और प्लांटों द्वारा मुनाफावसूली की बिकवाली बढ़ने से भाव में आंशिक गिरावट रही। मंगलवार को सोयाबीन तेल इंदौर आंशिक टूटकर 1255-1260 रुपये प्रति दस किलो रह गया। व्यापारियों का कहना है कि नए सौदों की डिलीवरी पर तेलों की एमआरपी कुछ घटकर आने की संभावना है जिससे बाजार में कुछ समय के लिए तेलों की तेजी थम सकती है। दूसरी ओर अमेरिका के मिडवेस्ट के कुछ शुष्क क्षेत्रों में बारिश के बाद सीबीओटी सोयाबीन वायदा में कुछ कमजोरी देखी गई।

हालांकि निर्यात मांग में सुधार के कारण बाजार ज्यादा नहीं टूट पाए। अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) द्वारा विभिन्न फसलों की मासिक आपूर्ति और मांग रिपोर्ट शुक्रवार को आने वाली है, जिससे पहले बाजार की चाल थोड़ी नरम पड़ गई है। यूएसडीए ने 2022-23 विपणन वर्ष में डिलीवरी के लिए चीन को 132000 टन सोयाबीन की निजी बिक्री की पुष्टि की। एक साप्ताहिक रिपोर्ट में यूएसडीए ने कहा कि पिछले सप्ताह निर्यात के लिए 867504 टन सोयाबीन का निरीक्षण किया गया था, जो कि 300000 से 750000 टन और चार महीने के उच्च स्तर के व्यापार की उम्मीद से अधिक था।

प्लांट सोयाबीन : कृति 6300 रामा 6200 प्रकाश 6340 खंडवा आयल 6300 बैतूल 6500 रुपये। कपास्या खली- (60 किलो भरती) बिना टैक्स के भाव- इंदौर 2200 देवास 2200, उज्जैन 2200, खंडवा 2175, बुरहानपुर 2175, अकोला 3100 रुपये के भाव बताए गए।

लूज तेल : (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1630-1650, मुंबई मूंगफली तेल 1630, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1255-1260, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1225-1230, इंदौर पाम 1330-1335, मुंबई सोया रिफाइंड 1280, मुंबई पाम तेल 1250, राजकोट तेलिया 2550, गुजरात लूज 1600- 1625 कपास्या तेल इंदौर 1430- 1435 रुपये।

Posted By: Prashant Pandey

Mp
Mp