Gold and Silver Price in MP: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अंतरराष्ट्रीय निवेशक इस समय यूएस डेट सीलिंग को लेकर चल रही बातचीत पर नजर बनाए हुए हैं। सोमवार को डेट सीलिंग पर हुई चर्चा पाजिटिव नोट पर खत्म हुए बिना फेल हो गई थी। इस वजह से एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में 5 जून की डिलीवरी वाले सोना और चांदी के दाम काफी घटाकर बोले गए।
दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में बड़े निवेशकों की लेवाली घटने से कामेक्स पर सोना और चांदी वायदा काफी टूट गया। कामेक्स पर सोना 10 डालर घटकर 1972 डालर प्रति औंस और चांदी 13 सेंट टूटकर 23.65 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देख गई। कमजोर वैश्विक रुख और दो हजार की नोटबंदी की डर भी खत्म होने से मंगलवार को भारतीय बाजारों में भी सोने और चांदी में गिरावट देखने को मिली है।
इंदौर में सोना 300 रुपये घटकर एक बार फिर 62 हजार के नीचे 61800 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 900 रुपये घटकर 72 हजार के नीचे 71250 रुपये प्रति किलो रह गई। इधर, सोना और चांदी में आई गिरावट से वैवाहिक खरीदारों के चहरों पर खुशी नजर आई है, जिससे बाजार में खरीदारी फिर से कुछ बढ़ी है। कामेक्स सोना ऊपर में 1972 तथा नीचे में 1954 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.65 व नीचे में 23.16 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
सोना कैडबरी रवा नकद में 61800 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 62050 रुपये, सोना (91.60 कैरेट) 56840 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 62100 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 72250 रुपये, चांदी टंच 72400 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 72300 रुपये प्रति किलो बोली गई। सोमवार को चांदी 72150 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 61950 रुपये तथा सोना रवा 61850 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 71200 रुपये और चांदी टंच 71100 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।
Posted By: Hemraj Yadav
- # Gold and Silver Price in MP
- # Sone ka Bhav Today 2022 MP
- # Gold Rate Today MP 18
- # 22
- # 24 Carat
- # Gold and Silver Rates in Madhya Pradesh
- # Gold Rate in Indore
- # Silver Rate in Indore
- # Indore Sarafa Bazar
- # Gold and Silver Price in Indore
- # Gold and Silver Price in Ujjain
- # Gold and Silver Price in Ratlam