Gold and Silver Price in MP: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबार दिवस शुक्रवार शाम को सटोरियों की मुनाफावसूली की बिकवाली बढ़ने के कारण कामेक्स वायदा में सोना घटकर बंद हुआ। कामेक्स पर सोना 36 डालर टूटकर 1959 डालर प्रति औंस पर बंद हुआ, जिसका असर शनिवार को घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिला। इंदौर में सोना कैडबरी नकद में आंशिक घटकर 58400 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।
हालांकि, ज्वेलर्स की डिमांड के चलते सोने में ज्यादा मंदी की स्थिति नहीं बन पाई। दूसरी ओर चांदी में लेवाली कुछ कमजोर रहने से भाव में आंशिक गिरावट रही। चांदी चौरसा नकद में घटकर 68500 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। आरटीजीएस में सोना 61075 और चांदी 73100 रुपये बोली गई। हालांकि, कॉमेक्स वायदा में चांदी के दाम ऊंचे बोले गए। ऐसे में इंदौर में भी चांदी में ज्यादा मंदी नजर नहीं आ रही है।
स्वास्तिक इंवेस्टमार्ट के एनालिस्ट नृपेंद्र यादव के अनुसार, अब उम्मीद है कि अमेरिकी फेड ब्याज दर में नरमी बरतेगा, इससे सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ेगी। साथ ही चीन में भी कोविड प्रतिबंध से ऊबरने के बाद अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और चीन में सोने की मांग बढ़ रही है। 2018 के बाद 2022 में चीन ने सोने का सर्वाधिक आयात किया है। इससे कीमतों में मजबूती को बल मिल रहा है। अगले सप्ताह भी कीमती धातुओं में तेजी रहने की संभावना है। कामेक्स पर सोना घटकर 1959 डालर प्रति औंस और चांदी 24.08 डालर प्रति औंस पर बंद हुई।
इंदौर के बंद भाव - सोना कैडबरी रवा नकद में 58400 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 61075 रुपये, सोना (91.60 कैरेट) 55945 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शुक्रवार को सोना 58450 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 68500 रुपये, चांदी कच्ची 68600 रुपये, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 73100 रुपये प्रति किलो बोली गई। शुक्रवार को चांदी 68550 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 58500 रुपये और सोना रवा 58400 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 68900 रुपये तथा चांदी टंच 68800 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।
रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 61100 और सोना रवा 61050 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 71800 तथा चांदी टंच 71900 रुपये प्रति किलो बोली गई।
Posted By: Hemraj Yadav
- # Gold and Silver Price in MP
- # Sone ka Bhav Today 2022 MP
- # Gold Rate Today MP 18
- # 22
- # 24 Carat
- # Gold and Silver Rates in Madhya Pradesh
- # Gold Rate in Indore
- # Silver Rate in Indore
- # Indore Sarafa Bazar
- # Gold and Silver Price in Indore
- # Gold and Silver Price in Ujjain
- # Gold and Silver Price in Ratlam