Gold and Silver Price in MP: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बजट हफ्ते के पहले सत्र में शेयर मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव के बाद मार्केट घटकर बंद हुआ। वहीं, बुलियन मार्केट में निवेशकों की सीमित पूछताछ आने और सटोरियों की वायदा मार्केट में सक्रियता बढ़ने के कारण वायदा उछल गया, जिसका असर हाजिर बाजारों पर भी देखा गया। इंदौर में सोना कैडबरी सुधरकर 57700 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 100 रुपये बढ़कर 67650 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

ज्वेलर्स बजट का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि इस बार केंद्रीय बजट में सरकार ज्वेलर्स सेक्टर को कुछ राहत दे सकती है। वहीं, बाजार में वैवाहिक सीजन वालों की मांग अच्छी बनी हुई है, जिससे सोना और चांदी के दामों में गिरावट की स्थिति नहीं बन पार रही है। कामेक्स सोना ऊपर में 1924 तथा नीचे में 1920 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.79 व नीचे में 23.52 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर के बंद भाव - सोना कैडबरी रवा नकद में 57700 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 58600 रुपये, सोना (91.60 कैरेट) 53750 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना 57675 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 67650 रुपये, चांदी कच्ची 67750 रुपये, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 68600 रुपये प्रति किलो बोली गई। शनिवार को चांदी 67550 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 57700 रुपये और सोना रवा 57600 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 67800 रुपये तथा चांदी टंच 67700 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।

रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 58750 रुपये और सोना रवा 58700 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 69500 रुपये तथा चांदी टंच 69600 रुपये प्रति किलो बोली गई।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
 
google News
google News