Gold and Silver Price in MP: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सोने और चांदी की कीमतों में पिछले सप्ताह ग्लोबल बैंकों में संकट बढ़ने के कारण सेव हेवन डिमांड देखी गई। एमसीएक्स में सोना इस सप्ताह सप्ताह 3.8 प्रतिशत तेज हो कर 58250 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर रहा, जबकि चांदी वायदा सप्ताह में 7 प्रतिशत तेज होकर 67200 रुपये प्रतिकिलो पर रही। बैंकिंग संकट की आशंकाओं और मौद्रिक नीति पर अनिश्चितता ने कीमती धातुओं की सुरक्षित आश्रय अपील को बढ़ाया है। अमेरिका की सिलिकान वैली बैंक दिवालिया होने के बाद स्विस बैंक क्रेडिट सुइस भी वित्तीय संकट का सामना कर रही है। हालांकि, क्रेडिट सुइस को मदद मिलने और यूरोपियन सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी से कीमती धातुओं में पिछले शुक्रवार को अंत मे मुनाफा वसूली रही।

सोने की मांग बढ़ेगी

हालांकि बैंकिंग संकट के चलते निवेशकों को उम्मीद है की फेड मौद्रिक नीति पर नरमी रखेगा। फेड के दर-वृद्धि चक्र में किसी भी रुकावट से सोने को फायदा होगा और डालर के मुकाबले सोने की मांग बढ़ेगी और गैर-उपज वाली संपत्ति रखने की अवसर लागत भी कम रहेगी। बैंकिंग संकट और ब्याज दर बढ़ोतरी पर अनिश्चितता कीमती धातुओं को सपोर्ट कर रही है। इसी के चलते कामेक्स पर सोना बढ़कर 1986 डालर प्रति सेंट और चांदी 22.57 डालर प्रति सेंट पर कारोबार करती देखी गई। इसके असर से स्थानीय बाजार में सोने-चांदी के दामों में इजाफा देखा गया।

निवेशकों की नजरें

सोना 675 रुपये केडबरी उछलकर 58425 रुपये प्रति दस ग्राम जबकि चांदी 600 रुपये उछलकर 67500 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। अब मार्च में होने वाली फेड की बैठक पर निवेशकों की नजरें रहेंगी, जिसमें ब्याज दर बढ़ोतरी कितनी होगी, यह साफ होने पर ही कीमती धातुओं की आगे की चाल स्पष्ट होगी।

उज्जैन सराफा में सोने और चांदी का रेट

उज्जैन में सोना स्टैंडर्ड 58400, सोना रवा 58300, चांदी पाट 68000, चांदी टंच 67900, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।

इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट

इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 58425 सोना (आरटीजीएस) 61200 सोना (91.60 कैरेट) 56060 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शुक्रवार को सोना 57750 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 67500 चांदी कच्ची 67600 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 69600 रुपये प्रति किलो बोली गई। शुक्रवार को चांदी 66900 रुपये पर बंद हुई थी।

Posted By: Prashant Pandey

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close