Gold and Silver Price in MP: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। विदेशी बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबार दिवस शुक्रवार को वायदा मार्केट में सटोरियों की कुछ मुनाफावसूली की बिकवाली आने के कारण वायदा घटकर बंद हुआ। कामेक्स पर सोना सात डालर टूटकर 1978 डालर और चांदी 23.22 डालर प्रति औंस रह गया। इसके चलते भारतीय बाजारों में शनिवार को कमजोर कारोबार के चलते कीमतों में आंशिक गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में सोना कैडबरी 125 रुपये टूटकर 58150 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 200 रुपये घटकर 68000 रुपये प्रति किलो रह गई।

अगले सप्ताह से लग्नसरा वालों की पूछताछ बाजार में दिखाई देने लगेगी, जिससे सोना और चांदी के आभूषणों में मांग निकलने पर कीमतों में सुधार की स्थिति बन सकती है। कामेक्स पर सोना 1978 डालर प्रति औंस और चांदी 23.22 डालर प्रति औंस पर बंद हुआ। स्वास्तिक इंवेस्टमार्ट के एनालिस्ट नृपेंद्र यादव के अनुसार, फेड ने अभी ब्याज दर कटौती से इंकार किया है। लगातार ब्याज दर वृद्धि होने के कारण अमेरिका के कुछ बैंक दिवालिया हो गए है और कई बैंकों की वित्तीय हालत ख़राब होने से आगे ब्याज दरों में बढ़ोतरी बैंकिंग संकट को बढ़ा सकता है।

वित्तीय संकट की आशंका के चलते निवेशकों में निवेश के लिए सुरक्षित आश्रय की मांग बढ़ी है, जिससे सोना और चांदी की चमक लगातार बढ़ती दिख रही है। फेड के अतिरिक्त यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने 0.5 प्रतिशत और बैंक आफ इंग्लैंड ने 0.25 प्रतिशत ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। हालांकि, पिछले सप्ताह प्रमुख बैंकों की मौद्रिक नीति रहने के चलते सोने के भाव में उठा-पटक देखी गई और सप्ताह में सोना मामूली बढ़त दर्ज करते हुए 59500 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा, जबकि चांदी के भाव में तीन प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई है और इसके भाव 70400 रुपये प्रति किलो के स्तरों पर पहुंच गए हैं।

सेफ हेवन मांग के कारण आने वाले कारोबारी सप्ताह में कीमती धातुओं में तेजी रहने की संभावना है। सोना में सपोर्ट 58000 रुपये पर है और रेजिस्टेंस 60000 रुपये पर है। चांदी में सपोर्ट 68000 रुपये पर है और रेजिस्टेंस 72000 रुपये पर है।

इंदौर के बंद भाव - सोना केडबरी रवा नकद में 58150 सोना (आरटीजीएस) 60700 सोना (91.60 कैरेट) 55600 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शुक्रवार सोना 58275 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 68000 चांदी कच्ची 68100 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 71300 रुपये प्रति किलो बोली गई। शुक्रवार को चांदी 68200 रुपये पर बंद हुई थी।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp