Gold and Silver Price in MP: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। देश-विदेश के बाजारों में अनिश्चितता के बीच शेयरों में और कमजोरी की आशंका से म्यूचुअल फंड हाउस इक्विटी स्कीम्स में भी नए निवेश से बच रहे हैं। निवेशकों का ध्यान एक बार फिर से बुलियन मार्केट तरफ देखने को मिल रहा है, जिससे सोने और चांदी की कीमतें ऑल टाइम हाई की तरफ जाने लगी है।

गुरुवार को विदेशों वायदा मार्केट में सटोरियों की सक्रियता बढ़ने और निवेशकों की अच्छी लेवाली आने से उछल गया। कॉमेक्स पर सोना 19 डॉलर बढ़कर 1924 डॉलर प्रति औंस और चांदी 28 सेंट उछलकर 21.92 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसका प्रभाव भारतीय बाजारों में भी देखने को मिला। ज्वेलर्स की पूछताछ सीमित रूप से रहने से इंदौर मार्केट में गुरुवार को सोना कैडबरी 600 रुपये बढ़कर 57850 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 600 रुपये बढ़कर 66600 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। कॉमेक्स सोना बढ़कर ऊपर में 1924 तथा नीचे में 1907 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 21.92 व नीचे में 21.56 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर के बंद भाव - सोना कैडबरी रवा नकद में 57850 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 59650 रुपये, सोना (91.60 कैरेट) 54640 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार को सोना 57250 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 66600 रुपये, चांदी कच्ची 66700 रुपये, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 68200 रुपये प्रति किलो बोली गई। बुधवार को चांदी 66000 रुपये पर बंद हुई थी।

रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के भाव

सोना स्टैंडर्ड 59800 रुपये और सोना रवा 59750 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 68000 रुपये तथा चांदी टंच 68100 रुपये प्रति किलो बोली गई।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close