
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Gold Rate Today)। इंदौर सराफा बाजार में चांदी चौरसा नकद में 400 रुपये घटकर 80600 रुपये प्रति किलो रह गई। घटे दामों पर भी चांदी में लेवाली कमजोर है। इंदौर में भी सोने में कारोबार जैसा होना चाहिए वैसा नहीं होने के कारण कीमतों में स्थिरता रही। सोना कैडबरी नकद में बुधवार के बंद भाव 70900 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा।
उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड का रेट 71100 रुपये, सोना रवा 71000 रुपये, चांदी पाट 81400 रुपये, चांदी टंच 81300 रुपये रहा। चांदी का सिक्का 1000 रुपये में बिका।

रतलाम सराफा में चांदी चौरसा का रेट 81000 रुपये, चांदी टंच 81100 रुपये, सोना स्टैंडर्ड 70750 से 70700 रुपये रहा। (आरटीजीएस भाव)।
अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में गुरुवार को सोने की कीमतों में स्थिरता देखी गई। जोखिम-संचालित बाजारों, विशेष रूप से शेयरों में अस्थिरता बढ़ने के कारण सोने में सुरक्षित निवेश की अच्छी मांग देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2400 डॉलर प्रति औंस के स्तर के करीब टिका रहा।

सोने के मुकाबले चांदी में निवेशकों की बिकवाली ज्यादा है। वैश्विक रूप से मंदी और औद्योगिक मांग घटने की आशंका से चांदी को लेकर निवेशक नाउम्मीद हैं। इसी के चलते अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में चांदी वायदा लगातार नीचे की ओर जा रहा है।
गुरुवार को कॉमेक्स पर चांदी वायदा 30 सेंट घटकर 27 डॉलर नीचे से 26.96 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसके चलते भारतीय बाजारों में भी चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती किए जाने के बाद भी सोने का परिदृश्य बेहतर दिखाई दिया, क्योंकि बाजारों को लगा कि बिगड़ती आर्थिक स्थिति के कारण ऐसा परिदृश्य देखने को मिलेगा।
कॉमेक्स पर सोना वायदा 2400 डॉलर तक जाने के बाद 2394 डॉलर और नीचे में 2379 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 26.96 डॉलर तक जाने के बाद 26.82 डॉलर और फिर नीचे में 26.36 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।