Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। लव जिहाद व धर्मांतरण का आईना दिखाती द केरला मूवी गुरुवार को सिंधी समाज की महिलाओं को दिखाई गई। सपना-संगीता के ऑइनाक्स हाल में महिलाओं व युवतियों के लिए विशेष शो रखा गया था। इसमें तकरीबन 150 से अधिक महिलाओं ने यह फिल्म देखी।
हिंदू संस्कृति मंच के सयोजक अशोक खूबानी व योग शिक्षका अमला शर्मा ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी गलत संगत में पड़कर झूठे प्यार के दलदल में फंसती जा रही है। माता-पिता को उनकी शिक्षा के साथ-साथ उनके घूमने-फिरने के साथ ही उनके दोस्तों की जानकारी भी रखना चाहिए ताकि वह अपने लक्ष्य, धर्म, संस्कार व संस्कृति से दूर न हो सके।
माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उन्हें अपने संस्कार व संस्कृति से भी समय-समय पर रूबरू कराएं। वह उनसे दोस्ताना व्यवहार कर उनकी हर गतिविधि पर नजर रखें ताकि बच्चे किसी गलत राह पर न निकल पड़े। सिंधी समाज की महिलाओं के लिए यह स्पेशल शो आयोजित किया गया था। जिसमें प्रीतम योग केंद्र एवं हरूमल रिझवानी गार्डन महिला समिति की सदस्यों के साथ ही अन्य महिलाओं ने द केरला फिल्म देखी।
मूवी के पश्चात समाजसेवी रवि भाटिया ने सभी महिलाओं को षडयंत्र से बचने की सलाह व फिल्म से प्रेरणा लेने व हकीकत समझने की सलाह दी। मूवी के अंत में सभी महिलाओं ने वंदे मातरम का सामूहिक गान भी किया। मूवी के साथ ही महिलाओं को स्वल्पाहार की व्यवस्था भी हिन्दू संस्कृति मंच द्वारा रखी गई थी।
Posted By: Sameer Deshpande
- # indore news
- # indore news hindi
- # madhya pradesh news
- # mp news
- # indore
- # Hindu Sanskriti Manch
- # the kerala story