Indore Crime News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेस्टोरेंट से खाना खाकर निकले मेडिकल कालेज के छात्र-छात्रा को मुस्लिम युवकों ने घेरकर मारपीट की। उन्हें बचाने आए दो हिंदू युवकों पर चाकू से हमला किया। छात्रा मुस्लिम है और वह अपने हिंदू दोस्त के साथ रेस्टोरेंट गई थी। इसी बात से नाराज होकर मुस्लिम युवकों ने दोनों को घेर लिया। पुलिस ने उक्त मामले में सात युवकों को नामजद आरोपित बनाकर छह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित मुजम्मिल ड्रग सप्लायर भी है। घटना पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपितों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

घटना गुरुवार रात करीब 11.30 बजे की है। 20 वर्षीय भावेश सुनहरे निवासी न्यायनगर नसरीन सुल्ताना के साथ रेस्टोरेंट गया था। जैसे ही दोनों रेस्टोरेंट से बाहर निकले, कुछ युवकों ने पुलिस कंट्रोल रूम के सामने उन्हें रोक लिया। आरोपितों ने भावेश को गालियां दीं और नसरीन से कहा कि तुम इस्लाम के विरुद्ध कार्य कर रही हो। युवकों ने उसे चांटे भी मारे। नसरीन से अभद्रता की और अड़ गए कि उन्हें उसके माता-पिता से बात करनी है। भावेश ने गाड़ी आगे बढ़ाई, लेकिन रीगल तिराहे पर फिर उन्हें पकड़ लिया। भावेश राजकुमार ब्रिज के समीप तक आ गया, तब तक 40 मुस्लिम युवक एकत्र हो चुके थे। यहां वे वीडियो बनाने लगे।

बचाने आए युवकों को चाकू मारे

युवक-युवती को पिटता देख हिमांशु पटेल, रोहित बड़के, चिराग जैन और यश जोशी रुके। मुस्लिम युवकों को समझाइश दी और दोनों को छुड़वा कर रिक्शा में बैठाया। इस दौरान आरोपितों ने यश और हिमांशु को चाकू मारने शुरू कर दिए। आरोपितों ने नारे भी लगाए। मामले में तुकोगंज थाना पुलिस ने शोएब पुत्र मोहम्मद लतीफ निवासी उषागंज छावनी, शावेज लाला, आमिल लाला, मुजम्मिल, सैफ, छोटू उर्फ अरबाज और आवेज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

गैर मुस्लिम के साथ क्यों आई

मारपीट करने वाले युवकों ने नसरीन का हिजाब खींचने की कोशिश भी की। उससे पूछा कि कहां से हैं आप। नसरीन ने बताया कि मैं भोपाल से हूं। उसने नसरीन नाम बताया तो भावेश की तरफ इशारा कर पूछा इसका क्या नाम है। कौन है यह? आप इतनी रात इसके साथ क्यों घूम रही हैं? हिजाब पहना है, लेकिन कानून नहीं मान रही। उसने मां से बात करवाई तो उसने कहा कि बेटी को खाना खाने की इजाजत दी थी। उसे पता था कि वह भावेश के साथ है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर इंदौर पुलिस ने तुकोगंज थाना क्षेत्र में हुई घटना के आरोपितों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर देर शाम तक छहआरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने आरोपितों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। इस घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री चौहान ने कड़े शब्दों में कहा है कि, क़ानून को अपने हाथ में लेने वालों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। मध्य प्रदेश शांति का टापू है, यहां अराजकता और गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं होगी।

पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार

शोएब पुत्र मो. लतीफ, छावनी, मुजम्मिल पुत्र मजहर खान, छोटी ग्लावटोली, सैफ उर्फ दानिश पुत्र मो. सईद शेख, अरबाज पुत्र मो. रईस शेख, शावेज उर्फ लाला पुत्र जाहिद शेख (तीनों आजाद नगर), आमिल पुत्र यूनुस हुसैन,खजराना।

Posted By: Sameer Deshpande

Mp
Mp