Accident in Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की निजी कंपनी के एचआर हैड के रुप में पहचान हुई है। तुकोगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे में एक साफ्टवेयर इंजीनियर घायल भी हुआ है। दुर्घटना से आहत स्वजन अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं।
Accident in Indore: इंदौर में सड़क हादसे में एचआर हेड की मौत साफ्टवेयर इंजीनियर घायल #accident #crime #CrimeNews #MPNews #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #Indore #Naiduniahttps://t.co/li2Yng3JUp pic.twitter.com/pIOwq3FcuY— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 4, 2023
तुकोगंज थाना के एसआइ शैलेंद्र अग्रवाल के मुताबिक घटना शहर के घंटाघर चौराहा की है। देर रात बाइक (एमपी 09वीएन 6894) डिवाइडर से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चकनाचूर हो गई। बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जिसकी पहचान वेदांत के रुप में हुई है। उसका साथी आशीष गंभीर रुप से घायल हुआ है।


एसआइ के मुताबिक वेदांत निजी कंपनी में एचआर हैड के रुप में काम करता था। स्वजनों के न आने के कारण अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। घायल आशीष के संबंध में पता चला है कि वह आइटी कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर है। वेदांत का शव एमवाय अस्पताल भिजवाया गया है।
Posted By: Sameer Deshpande