Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने चंदन नगर थाना घेरा। मोहम्मद पर टिप्पणी करने से नाराज। देश भर सहित इंदौर में भी शाहरूख खान की ‘पठान’ फ़िल्म को लेकर हिंदू संगठन के लोगों ने प्रदर्शन किया था। इंदौर में प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी की थी। इसी बात को लेकर मुस्लिम समुदाय ने आपत्ति जताई थी। चंदन नगर थाने में क्यूआरएफ की टीम भी पहुंची। चंदन नगर थाने के अलावा शहर के कई हिस्सों में मुस्लिम समाज के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। चंदन नगर के अलावा आजाद नगर, बड़वाली चौकी, छत्रीपुरा थाने पर भी बड़ी संख्या में मुस्लिम पहुंचे। करीब दो-तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने छत्रीपुरा थाना में एफआईआर दर्ज कर ली।
इंदौर में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने चंदन नगर थाना घेरा। पठान फिल्म के विरोध के दौरान मोहम्मद पैगंबर पर टिप्पणी करने से नाराज़। #Indore #IndoreNews #MPNews #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #Naidunia #Pathan #PathaanMovie pic.twitter.com/FrwZmAAelt— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 25, 2023
Indore News: Video इंदौर में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने थाना घेरा मोहम्मद पैगंबर पर टिप्पणी करने से नाराज़#Indore #IndoreNews #Pathan #PathanMovie #MPNews #MadhyaPradeshNews #Naiduniahttps://t.co/FswR0IN2AV pic.twitter.com/neakAYlfdE— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 25, 2023
पुलिस के अनुसार, कस्तूर टाकीज पर विरोध प्रदर्शन के दौरान नारे लगे थे। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि मोहम्मद पैगंबर को आपत्तिजनक शब्द कहे गए। लोगों ने कहा कि हिंदू संगठन भले ही पठान फिल्म का विरोध करें, शाहरूख खान के पोस्टर जलाए, इससे हमें कोई आपत्ति नहीं हैं, लेकिन इसमें पैगंबर को नहीं लाना चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कि हर बार हिंदू संगठन इस तरह कि नारेबाजी करती है। हम पुलिस से शिकायत करते हैं और पुलिस आश्वासन देकर बाद में कोई कार्रवाई नहीं करती। हम चाहते हैं कि पुलिस इस मामले में शिकायत दर्ज करें और जल्द से जल्द कार्रवाई हो। पुलिस का कहना है कि घटनाक्रम छत्रीपुरा थाना का है, वहीं पर जाकर शिकायत दर्ज करें।
Indore News: Video इंदौर में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने थाना घेरा मोहम्मद पैगंबर पर टिप्पणी करने से नाराज़#Indore #IndoreNews #Pathan #PathanMovie #MPNews #MadhyaPradeshNews #Naiduniahttps://t.co/MXT32ZA4yw pic.twitter.com/OscF76hq61— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 25, 2023
बाद में एसीपी बीपीएस परिहार ने कहा कि कस्तूर टाकीज में प्रदर्शन करने वालों पर केस दर्ज कर लिया गया है। वीडियो में लोगों को देखकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनके खिलाफ अन्य संप्रदाय के खिलाफ टिप्पणी, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की धारा में केस पंजीबद्ध किया गया है।
Posted By: Sameer Deshpande
- Font Size
- Close