Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मांगलिया से राऊ चौराहे तक 32 किमी लंबे बायपास पर दोनों तरफ जालियां लगाई जाना है। जालियां लगाने का काम इंदौर विकास प्राधिकरण आईडीए को सौपा गया हैं। आईडीए ने जालियां लगाने के लिए नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) से सुपरविजन चार्ज मांगा हैं। एनएचएआई ने चार्ज देने से इंकार कर दिया।
शहर के बायपास पर सुरक्षा जालियां लगाने का मामला एक बार फिर उलझ गया है। आईडीए ने जालियां लगाने का काम करने के एवज में दो तरह के चार्ज मांगें हैं, जिन्हें देने से एनएचएआई ने मना कर दिया है। इस पर आईडीए ने एनएचएआई को कहा है कि यह चार्ज नहीं दे सकते, तो अथॉरिटी खुद जालियां लगा ले। उल्लेखनीय हैं कि 32 किमी लंबे हिस्से में दोनों तरफ जालियां लगाने के लिए एनएचएआई ने 15 करोड़ राशि आवंटित की हैं। आईडीए को सुपरविजन का काम सौपा गया था। अब आईडीए ने प्रोजेक्ट की लागत का सात प्रतिशत सुपरविजन और पांच प्रतिशत कंटलजेन्सी चार्ज चार्ज मांगा हैं।
Posted By: Sameer Deshpande
- Font Size
- Close
- # indore news
- # indore news hindi
- # madhya pradesh news
- # mp news
- # indore
- # indore latest news
- # indore bypass
- # IDA
- # NHAI