Ayushman Yojana: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। गरीब और जरूरतमंद लोगों के मुफ्त उपचार के लिए शुरू की गई आयुष्मान योजना में इंदौर ने बेहतर काम किया है। आयुष्मान कार्ड बनाने में भी इंदौर मध्य प्रदेश में सबसे आगे है। लक्ष्य से अधिक कार्ड बनाए जा चुके हैं यानी इंदौर में शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के कार्ड बन चुके हैं। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसद शंकर लालवानी के ट्वीट पर रिट्वीट करके सराहना की है।

सांसद का लालवानी ट्वीट...

‘हाल ही में अपने निर्वाचन क्षेत्र का भ्रमण करते हुए देपालपुर गया था। वहां रतनलाल नाम के बुजुर्ग व्यक्ति मुझसे मिलने आए। उन्होंने कहा, कुछ हफ्ते पहले मेरे परिवार के सदस्य आपसे मिलने आए थे। आपसे मदद के लिए अनुरोध करते हुए कहा था कि मुझे दिल का दौरा पड़ा था। आपने तुरंत पूछा कि उनके पास आयुष्मान कार्ड है या नहीं? जब उन्होंने सकारात्मक उत्तर दिया तो आपने तुरंत मुझे अस्पताल भर्ती कराने की सलाह दी। आपने फोन पर डाक्टर से भी बात की। मेरी तुरंत दिल की सर्जरी हुई और मेरे दिल में दो स्टेंट लगाए गए। आयुष्मान भारत योजना नहीं होती तो मैं बच नहीं पाता...। आपके माध्यम से मैं यहां पीएम मोदीजी को धन्यवाद देने आया हूं...- उनकी आंखों में आंसू भर आए यह सब बताते हुए।

प्रदेश में इंदौर अव्वल

लक्ष्य मिला था : 11 लाख 74 हजार 252 कार्ड बनाने का

बना दिए : 11 लाख 90 हजार से अधिक कार्ड

101.88% कार्ड बनाकर लक्ष्य से अधिक की उपलब्धि हासिल की

देशभर में बने : 21.40 करोड़ आयुष्मान कार्ड

प्रधानमंत्री मोदी ने रिट्वीट किया...

आयुष्मान योजना कैसे हमारे गरीब भाई-बहनों का जीवन बचा रही है, यह उसका एक प्रत्यक्ष उदाहरण है।

Posted By: Sameer Deshpande

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close