इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। खजराना थाना क्षेत्र में चार दिन पहले मिले एक युवती के अधजले शव की पहचान नहीं कर पाई है। युवती की हत्या की हत्या कर उसे यहां फेका और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, पुलिस जांच में जुट हुई है। इंदौर के थानों गुमशुदा हुई युवतियों व महिलाओं के जानकारी निकली लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा, ओर न ही कोई स्वजन अब तक किसी की गुमशुदा की शिकायत दर्ज कराने आये हैं। अब जिले के बाहर की गुमशुदा हुई युवतियों की पहचान की जाएगी।
दरअसल बीते चार दिन पहले सोमवार सुबह डायल 100 को सूचना मिली थी कि बायपास स्थित शहीद पेट्रोल पंप के पास खाली मैदान पर एक युवती का शव पड़ा है। खजराना टीआइ दिनेश वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवती का शव कमर से ऊपर बुरी तरह झुलसा हुआ था। युवती की उम्र करीब 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस को शंका है कि युवती की हत्या अन्यत्र की गई है और फिर उसके शव को जलाया गया है ताकि उसकी शिनाख्त नहीं हो सके। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। टीआइ दिनेश वर्मा के मुताबिक शव की शिनाख्त होते ही हत्या करने वाले भी खुद व खुद पकड़ में आ जाएंगे।
होस्टलों में भी पूछताछ
युवती के शव की पहचान के लिए सभी होटलों व होस्टलों में रुके व रहने वाली युवतियों के बारे में जानकारी निकल रहे हैं। अब तक होटल से भी इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं आसपास के क्षेत्र में चल रहे होस्टल संचालकों को भी बोला है कि उनके यहां से यदि कोई लड़की गायब हुई है तो वे जानकारी दे।
Posted By: Sameer Deshpande
- Font Size
- Close
- # indore news
- # mp news
- # crime news
- # crime file
- # indore police
- # half burnt body
- # missing girls
- # इंदौर न्यूज
- # मप्र न्यूज
- # क्राइम न्यूज
- # क्राइम फाइल
- # इंदौर पुलिस
- # अधजला शव
- # गुमशुदा लड़कियां