Income Tax Raid: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। आयकर विभाग की टीमें शुक्रवार को भी बीसीएम समूह के ठिकानों पर जांच में जुटी रही। इसके साथ ही आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग ने शुक्रवार को किसानों के यहां पहुंचकर उनके दस्तावेजों को खंगालना शुरू किया है। आयकर विभाग की कार्रवाई के चलते शुक्रवार को रियल एस्टेट बाजार में दहशत का माहौल रहा।
संपत्ति के सौदे कराने वाले दलालों और कालोनियों में डायरी पर प्लाट के सौदे कराने वालों के ठिकानों पर टीम जांच में जुटी रही। जो दलाल कार्रवाई की जद में नहीं आए थे उन्होंने भी दहशत के चलते शुक्रवार को कामकाज बंद ही रखा। ऐसे ब्रोकर शहर से बाहर चले गए हैं। जांच में यह बात भी सामने आई है कि किसानों से सौदे तो ज्यादा में हुए थे, लेकिन उन्हें कागजों पर कम में दर्शाया गया था। बताया जा रहा है कि जांच शनिवार को भी जारी रहेगी।
डायरी पर सौदों की जानकारी जुटा रही टीम
गौरतलब है कि आयकर विभाग ने गुरुवार को बीसीएम ग्रुप के 45 ठिकानों पर एक साथ जांच शुरू की थी। इसके साथ ही इंवेस्टिगेशन विंंग शहर के रियल एस्टेट दलालों के यहां भी पहुंची थी। सूत्रों के मुताबिक, टीम डायरी पर चल रहे सौदों की जानकारी जुटा रही है। शुक्रवार को भी जांच जारी रही। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के निशाने पर वे कालोनाइजर हैं, जिन्होंने हाल ही में कालोनियां काटी हैं। इन कालोनियों में बड़ी संख्या में डायरी पर सौदे हो रहे थे। आयकर विभाग की टीम इन सौदों की जानकारी जुटा रही है। शुक्रवार को कुछ किसानों के यहां पहुंचकर दस्तावेज खंगाले गए हैं।
ज्यादातर प्रापर्टी ब्रोकरों के शटर डाउन रहे - दहशत के चलते शुक्रवार को ज्यादातर प्रापर्टी ब्रोकरों के शटर बंद रहे। डायरी पर चल रहे सौदों में लिप्त ब्रोकर किसानों से भी इस संबंध में पूछते रहे।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close