Indore News: उदय प्रताप सिंह, इंदौर। जिला प्रशासन व उद्योग विभाग उद्योगों को बेहतर सुविधाएं देने के सैकड़ों दावे करते हैं, लेकिन हकीकत इसके विपरीत है। उद्योगों को बुनियादी सुविधाओं में पक्की सड़क ही नहीं मिल पा रही है। सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र के कई उद्योग वर्षों से पक्की सड़कों के निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर लोक निर्माण विभाग से गुहार कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होने से औद्योगिक विकास बाधित हो रहा है।
जाकिया-भांगिया क्षेत्र में एक किलोमीटर लंबी व सात मीटर चौड़ी सड़क बनाने की योजना ग्राम पंचायत ने बनाई थी। इसके लिए प्रस्ताव बना और बजट भी मंजूर हुआ, लेकिन आज तक पूरी सड़क नहीं बन सकी। 80 उद्योग प्रभावित हो रहे हैं।
300 मीटर सड़क बनी, उसके बाद से काम बंद
टीना इंजीनियर के संचालक संजय खानचंदानी के अनुसार एक साल पहले भूमिपूजन के बाद लोक निर्माण विभाग ने 300 मीटर सड़क बनाई। उसके बाद से कार्य ठप है। वर्षाकाल में यहां सड़क पर कीचड़ होता है और भारी वाहन फंस जाते हैं। कर्मचारी भी रात में इस सड़क पर रोशनी नहीं होने से दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं।
1.5 किलोमीटर की सड़क बनने का इंतजार
उद्योगपति नारायण अग्रवाल के अनुसार बरदरी जाने के लिए अरविंदो से डेढ़ किलोमीटर की सड़क बन गई है और रेलवे क्रासिंग तक डेढ़ किलोमीटर का हिस्सा बाकी है। पालिया होते हुए बरदरी जाने वाले रास्ते पर गड्ढे बहुत हैं।
प्रस्तावित सड़क पर अवैध कब्जा
कुम्हेड़ी क्षेत्र में 200 से ज्यादा कारखाने संचालित हो रहे हैं। वहां टेन्जेंट इंजीनियरिंग कंपनी के संचालक सुनील व्यास के अनुसार एमआर-10 से कुम्हेड़ी को जोड़ने के लिए एमआर-10 से एमआर’-12 को जोड़ने वाले प्रस्तावित मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर निर्माण किए गए हैं। कुम्हेड़ी गांव से औद्योगिक क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़कें भी खराब हैं।
मिल रहे सिर्फ आश्वासन
जाखिया भांगिया, बरदरी व कुम्हेड़ी क्षेत्र में कच्ची सड़कें हैं। जनप्रतिनधियों व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कई बार पत्राचार कर चुके, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला। जल्द से जल्द सड़क निर्माण किया जाए।
-योगेश मेहता, अध्यक्ष एसोसिएशन आफ इंडस्ट्रीज मप्र
जल्द प्रयास करेंगे
इंदौर के औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों की समस्या के निराकरण के लिए जल्द योजना बनाई जाएगी। जल्द ही मैं संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर औद्योगिक क्षेत्र में सड़क निर्माण के अधूरे कार्यों को पूरा करवाने का प्रयास करूंगा।
-पी. नरहरि, सचिव एवं उद्योग आयुक्त
Posted By: Sameer Deshpande
- # Industries of Indore
- # revenue in indore
- # roads in indore
- # roads of industrial area
- # jangya bhangya
- # clean city indore
- # indore
- # indore news
- # indore news hindi
- # indore latest news
- # madhya pradesh news
- # mp news