Gold Silver Price in MP: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) रेपो रेट में 0.35 फीसदी का इजाफा किया है। इससे रेपो रेट 5.90 से बढ़कर 6.25 हो गया है। इसका सीधा असर तमाम उपभोक्ता लोन महंगे होने के रूप में नजर आएगा। इससे सराफा बाजार के सेंटीमेंट कमजोर हो रहे हैं। दरअसल माना जा रहा है कि कर्ज और किस्तों में ज्यादा पैसा चुकाने के कारण निवेशकों की कीमती धातुओं में खरीदारी कम होगी। इससे असर से निवेशकों की लेवाली कमजोर रहने और सटोरियों की वायदा मार्केट में बिकवाली आने से सोना और चांदी वायदे में गिरावट रही।
कामेक्स पर सोना घटकर 1775 डालर प्रति औंस और चांदी 16 सेंट घटकर 22.39 डालर प्रति औंस का कारोबार करती देखी गई। इसके चलते इंदौर में भी सोना केडबरी आंशिक घटकर 53050 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 150 रुपये घटकर 62800 रुपये प्रति किलो रह गई। ज्वेलर्स का कहना है कि वैवाहिक सीजन के चलते आभूषणों में मांग बराबर बनी रहने के कारण सोने और चांदी में लंबी मंदी की स्थिति नहीं बन पा रही है। कामेक्स सोना ऊपर में 1775 नीचे में 1768 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.39 नीचे में 22.08 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

Posted By: Sameer Deshpande
- Font Size
- Close