IND vs NZ 3rd ODI : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अपने शीर्ष खिलाड़ियों के बिना उतरी न्यूजीलैंड टीम के आलराउंडर डैरेल मिचेल ने मैच से पहले पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि केन विलियम्सन, टिम साउथी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति टीम में शामिल दूसरे खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का अच्छा मौका है। इससे टीम के दूसरे खिलाड़ियों को इस स्तर पर खेलने का ज्यादा अनुभव मिलेगा। साथ ही हमारे पास नए प्रयोग करने के भी अच्छे अवसर हैं।
रायपुर में माइकल ब्रेसवेल हैदराबाद का कारनामा दोहराने में असफल रहे थे, इस पर मिचेल ने कहा कि यह खेल का ही हिस्सा है। एक दिन कोई अच्छा खेल जाता है, लेकिन अगले मैच में वह फेल हो जाता है। आप टास हारते हो और आपको एक चुनौतीपूर्ण पिच मिलती है। एक समूह के तौर पर हमें अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए जरूरी है कि हम यहां कि परिस्थितियों के अनुरूप खुद को ढालें। विशेष रूप से हमारी सलामी जोड़ी को अच्छी शुरुआत देनी होगी। हम एक बड़ा स्कोर बनाने का प्रयास करेंगे।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close
- # IND vs NZ
- # 3rd ODI
- # Team India
- # New Zealand
- # last match
- # ODI series
- # Indore
- # clean sweep