India New Zealand Match:इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भारत-न्यूजीलैंड के बीच होलकर स्टेडियम में मंगलवार को होने वाले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार हो गया है। इसके तहत कई मार्गों को बंद और परिवर्तित किया गया है। ट्रैफिक डीआइजी महेशचंद्र जैन ने बताया कि यातायात व्यवस्था और दर्शकों को सुविधा को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है।
ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था
स्टेडियम में प्रवेश का मार्ग
- हुकमचंद घंटाघर और पंचम की फैल की ओर से आने वाले दर्शकों का प्रवेश जंजीरावाला चौराहे से होगा।
- लैंटर्न चौराहे से दर्शकों को स्टेडियम तक पैदल आना होगा।
सिर्फ पासधारी गाड़ियों के लिए प्रवेश
- पासधारी वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन का प्रवेश स्टेडियम की ओर प्रतिबंधित रहेगा।
- स्वामी विवेकानंद स्कूल और बास्केटबाल कांप्लेक्स पार्किंग में पास वाली गाड़ियों का प्रवेश घंटाघर की ओर से होगा।
- स्टेडियम के अंदर, बाहर, आइटीसी, अभय प्रशाल में पार्किंग पास वाले वाहनों का प्रवेश लैंटर्न चौराहे या यशवंत क्लब तरफ की लेन से होगा।
बिना पास के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
बाल विनय मंदिर स्कूल, एसजीएसआइटीएस और पंचम की फैल मैदान में। यहां स्थान उपलब्ध रहने तक पार्किंग करने दी जाएगी।
ये मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित
- इंडस्ट्री हाउस से जंजीरावाला चौराहा मार्ग सुबह 10 बजे से पूरी तरह से बंद रहेगा।
- लैंटर्न चौराहे से जंजीरावाला चौराहे की ओर का मार्ग और हुकमचंद घंटाघर से जंजीरावाला चौराहे तक का मार्ग सुबह 10 बजे से मैच खत्म होने तक बंद रहेगा। इस मार्ग पर पासधारी वाहन और इमरजेंसी वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
- एमजी रोड, रेसकोर्स रोड, भंडारी ब्रिज, राजकुमार ब्रिज के सर्किल में लोडिंग वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
- गीताभवन की ओर से सीधे हुकमचंद घंटाघर की ओर आना प्रतिबंधित रहेगा।
इन मार्गों का करें उपयोग
- सिटी बस और पासधारक वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के सवारी वाहन रीगल तिराहे से मधुमिलन की ओर डायवर्ट रहेंगे। केवल वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगों की स्थिति में मैजिक-आटो का प्रवेश रहेगा।
- गीताभवन चौराहे से घंटाघर जाने वाला ट्रैफिक ढक्कनवाला कुआं होकर श्रीमाया या मधुमिलन चौराहे के लिए जाएगा।
- रीगल तिराहे से एमजी रोड, हाई कोर्ट, पलासिया की ओर जाना वाला ट्रैफिक मधुमिलन के लिए जा सकता है। मार्ग पर केवल सिटी बसें और इमरजेंसी गाड़ियां जा सकती हैं।
- विजय नगर से इंडस्ट्री हाउस, राजकुमार ब्रिज होकर मरीमाता जाने वाले एलआइजी चौराहे से पाटनीपुरा चौराहा, परदेशीपुरा, सुभाष नगर, कुलकर्णी भट्टा ब्रिज होकर मरीमाता जाएंगे।
- रीगल से जो पलासिया जाने के लिए व्हाइट चर्च से एबी रोड का उपयोग करना होगा।
- मालवा मिल से जंजीरावाला चौराहे से घंटाघर और इंडस्ट्री हाउस चौराहे की ओर जाना चाहते हैं, वे पाटनीपुरा से एलआइजी चौराहे से एबी रोड का उपयोग कर सकते हैं।
- शैल्बी अस्पताल से जंजीरावाला चौराहा होकर लैंटर्न चौराहा जाने वाले बाफना बंगले के सामने से न्यू पलासिया मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- यह पूरी व्यवस्था सुबह 10 बजे से मैच खत्म होने तक रहेगी। असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों और सिटी बस का उपयोग करें।
इन मार्गों पर जाने से बचें
एमजी रोड का पलासिया से रीगल तिराहा वाला हिस्सा, मालवा मिल से लैंटर्न चौराहा, गीता भवन से घंटाघर मार्ग, मालवा मिल से जंजीरावाला चौराहा मार्ग।
पार्किंग स्थल
- पासधारकों के लिए पार्किंग: यशवंत क्लब, अभय प्रशाल, आइटीसी, बास्केटबाल कांप्लेक्स, स्वामी विवेकानंद स्कूल।
- सभी के लिए: बाल विनय मंदिर स्कूल, एसजीएसआइटीएस कैंपस, पंचम की फैल का मैदान
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close