इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर झंडावंदन किया। कलेक्टर मनीष सिंह ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशासनिक संकुल इंदौर में झंडा वंदन किया। उन्होंने जिले के समस्त नागरिकों को इस पावन अवसर पर बधाई दी है।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशासनिक संकुल इंदौर में झंडा वंदन किया। उन्होंने ज़िले के समस्त नागरिकों को इस पावन अवसर पर बधाई दी है। #RepublicDay @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/HaMvylvSAj— Collector Indore (@IndoreCollector) January 26, 2022
संभागायुक्त व निगम प्रशासक द्वारा गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया
गणतंत्र दिवस पर नगर निगम मुख्यालय प्रांगण में संभागायुक्त व निगम प्रशासक डॉ. पवनकुमार शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर आयुक्त प्रतिभा पाल, समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
अष्टांग आयुर्वेद हॉस्पिटल में मनाया गया गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए ध्वजारोहण किया गयाl इस अवसर पर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, मरीज, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहेl ध्वजारोहण संस्था के प्राचार्य डॉक्टर सतीश चंद शर्मा के द्वारा किया गया, उन्होंने अपने भाषण में संविधान निर्माण एवं उससे जुड़े पहलुओं के बारे में जानकारी दी।
कॉलेज के प्रोफेसर डॉ एपीएस चौहान ने बताया की हम सभी के लिए देश भक्ति एवं देश के प्रति श्रद्धा सर्वोपरि है हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ नियमों का भी पालन करना है, इस अवसर पर डॉ धर्मेंद्र शर्मा एवं डॉक्टर कनिका नायक के द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दिनेश मालवीय के द्वारा किया गया।
इंदौर पुलिस मुख्यालय में पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने झंडावंदन किया। इस अवसर पर कई पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे।
बोहरा समाज ने किया झंडावंदन
अंजुमन ए कलीमी दाऊदी बोहरा जमात बोहरा बाखल इंदौर ने गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बोहरा समाज के आमिल साहब ने की। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद, लोहा व्यापारी इसहाक चौधरी और मोहम्मद पीठावाला का दाऊदी बोहरा जमात की तरफ से साल स्मृति चिन्ह और नारियल देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर शब्बीर भाई बूट वाला, इकबाल भाई चप्पू, कौसर भाई पीठावाला, बुरहान भाई शकरूवाला उपस्थित थे।
Posted By: Sameer Deshpande