Indore Court News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर के हुकमचंद मिल मामले में नगर निगम मजदूरों के भुगतान की योजना आज कोर्ट को बताएगा या एक बार फिर उसके वकील कोर्ट से इसके लिए समय लेगा, यह कुछ ही देर में स्पष्ट हो जाएगा। मामले को लेकर चल रही याचिका में मंगलवार को सुनवाई होना है।
गौरतलब है कि पिछली सुनवाई पर नगर निगम ने कोर्ट को बताया था कि परिषद की बैठक में हुकमचंद मिल की जमीन और मजूदरों के भुगतान को लेकर प्रस्ताव पारित हो चुका है। इसे स्वीकृति के लिए शासन को भेज गया है। वहां से हरी झंडी मिलते ही हम इसे कोर्ट के समक्ष रख देंगे। मंगलवार को निगम को बताना है कि शासन से स्वीकृति मिली या नहीं। अगर नगर निगम को शासन से स्वीकृति मिली तो निगम प्रस्ताव कोर्ट के समक्ष रख देगा। इसके बाद स्पष्ट होगा कि मजदूरों को कब-कब और कैसे भुगतान होगा। हुकमचंद मिल 12 दिसंबर 1991 को बंद हो गया था। इसके बाद से मिल के 5895 मजदूर और उनके स्वजन अपने बकाया भुगतान के लिए भटक रहे हैं। मिल की जमीन बेचकर ही मजदूरों का बकाया भुगतान किया जाना है। मंगलवार को होने वाली सुनवाई के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि मिल के मजदूरों का इंतजार फिलहाल खत्म होगा या नहीं।
हाईवे किनारे खुली शराब दुकानों को लेकर भी होगी सुनवाई
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close