इंदौर, Indore Crime News। इंदौर शहर के मोनपुरा में नृसिंह मंदिर से अष्टधातु की 400 साल पुरानी मूर्तियां चोरी हो गईं। पुजारी महंत तारादेवी ने बताया कि देर अल सुबह 3 बजे अचानक मंदिर की घंटी बजी, इस पर उन्हें लगा कि पड़ोसी का लड़का दर्शन करने आया है। उन्होंने अंदर से उसे आवाज दी तो कोई जवाब नहीं आया, जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वो बाहर से लगा हुआ था। चोर जब मूर्तियों के साथ अन्य सामान उठा रहा था तो घंटी बज गई, इसके बाद तारादेवी जग गई थीं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास के सीसीटीवी कैमरा की जांच की, जिसमें चोर मंदिर से एक बोरी के अंदर भगवान की मूर्ति को रखकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। चोर ने नकाब पहन रखा था, पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
घटना के बाद से आस-पास के लोगों और मंदिर में रोज दर्शन के लिए आने वालों में आक्रोश है। वे जल्द से जल्द चोर को पकड़कर मंदिर में मूर्तियों को वापस लाने की मांग कर रहे हैं। माना जा रहा है कि चोर पहले मंदिर की रेकी करके गया होगा, इसके बाद ही उसने इस घटना को अंजाम दिया। उसे यह बात पता थी कि रात के समय मंदिर में कोई नहीं होता।
इंदौर में नृसिंह मंदिर से 400 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां चोरी#Indore #MadhyaPradesh pic.twitter.com/YeJnb9uhIG
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 25, 2021
इंदौर में नृसिंह मंदिर से 400 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां चोरी#Indore #MadhyaPradesh pic.twitter.com/dwRVHRaKiD
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 25, 2021
Posted By: Prashant Pandey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Indore Crime News
- #Narasimha temple in Indore
- #Indore Narasimha temple
- #idols stolen from temple
- #400 year old temple
- #Indore News
- #MP News
- #इंदौर समाचार
- #इंदौर नरसिंह मंदिर में चोरी