Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। स्कूली छात्रों के झगड़े में शुक्रवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों तरफ से ईंट-पत्थर और डंडे चलना शुरू हो गए। मारपीट में चार लोगों को चोट आई है। पुलिस ने छात्रों और अभिभावकों पर केस दर्ज किया है।
मामला एयरपोर्ट रोड स्थित एमपी पब्लिक स्कूल का है। तीन दिन पूर्व नौवीं में पढ़ने वाले छात्र का सहपाठी से झगड़ा हो गया था। छात्र ने यह बात 12वीं के छात्र तो बताई तो उसने नौवीं के छात्र की पिटाई कर दी। शनिवार को छात्र के पिता और चाचा स्कूल पहुंचे और 12वीं के छात्र को चांटा मार दिया। थोड़ी देर में दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गए और कहा कि सबके सामने माफी मांगनी पड़ेगी। विवाद बढ़ गया और दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे। छात्र के पिता के सिर में गंभीर चोट आई है।
फर्जी मार्कशीट से लाइसेंस बनाने वाला गिरफ्तार
इंदौर। इंदौर पुलिस ने चार साल से फरार जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि आरोपित की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपितपर फर्जी मार्कशीट, स्टांप पर फर्जी लिखा-पढ़ी करने का आरोप है। अपराध शाखा के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित का नाम अजहर उर्फ अजहरुद्दीन शेख पुत्र शेख बाबू निवासी आजाद नगर है।
आरटीओ कार्यालय परिसर में फर्जीवाड़ा पकड़ा
डीसीपी निमिष अग्रवाल के अनुसार वर्ष 2019 में आरटीओ कार्यालय परिसर में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था। जानकारी मिली थी कि आरोपित अनपढ़ और अन्य राज्यों में रहने वालों के फर्जी दस्तावेजों से लाइसेंस बनवाते हैं।इसके साथ ही मार्कशीट भी फर्जी लगा देते हैं। स्टांप पर फर्जी लिखा-पढ़ी कर स्थानीय निवासी बताते हैं। आरोपित अजहर उस वक्त मौके से फरार हो गया था। गुरुवार रात पुलिस ने अजहर को गिरफ्तार कर लिया।
Posted By: Hemraj Yadav