Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में स्कूटर सवार तीन बदमाशों ने मेकअप आर्टिस्ट को लूट लिया। वह मंगैतर के साथ खाना खाकर लौट रही थी। एक आरोपित को लोगों की मदद से मौके पर ही पकड़ लिया गया है, जबकि दो बदमाश भाग निकले।
एडीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक, श्रीनगर कीर्ति पैलेस (साकेत नगर) निवासी 24 वर्षीय सना मंगेतर आर्यन कुरैशी के साथ टावर चौराहा स्थित होटल में खाना खाने गई थी। गुरुवार रात करीब 12:30 बजे लौटते वक्त स्कूटर सवार तीन बदमाशों ने उनका पीछा किया। पहले उन्हें कमेंट्स कर परेशान किया गया। आरोपित सपना-संगीता चौराहे के समीप आए और सना व आर्यन की गाड़ी रोक ली। आरोपितों ने अभद्रता की और सना से 2200 रुपये लूट लिए। मौके पर लोगों की मदद से एक आरोपित रवि पुत्र ईश्वर परमार को पकड़ लिया गया।
सात लाख का सोना बरामद
इंदौर। लसूड़िया थाना पुलिस ने आरोपित दीपक नेपाली, स्तकीम कादिर, राहुल डाबर, रवि सोलंकी और चेतन देवड़ा से साल लाख रुपये कीमती सोना बरामद किया है। डीसीपी जोन-2 अभिषेक आनंद के मुताबिक, आरोपित इनोवा कार से घूम कर बायपास की कालोनियों में चोरी करते थे। डीसीपी के मुताबिक, सरगना दीपक पर 20 अपराध पंजीबद्ध है।
Posted By: Hemraj Yadav
- # Indore Crime News
- # Loot in Indore
- # Juni Indore Police Station Indore
- # Makeup Artist
- # Indore News