Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर में सुबह की सैर पर निकली वृद्धा से बाइक सवार बदमाश सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। आरोपितों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। पुलिस हाल ही में जेल से जमानत पर छूटे आरोपितों को ढूंढ रही है। पुलिस के मुताबिक, भंवरकुआं क्षेत्र के श्रीयंत्र नगर निवासी 72 वर्षीय पुष्पा दुबे सुबह सैर करने गई थी। बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन्हें अकेला जाते देखा और रुक गए। एक बदमाश बाइक से उतरकर उनके पास पहुंचा और झपट्टा मारकर चेन लूट ली। बदमाश बाइक लेकर दूर खड़े साथी के साथ भाग गया।
जीजा को रुपये न देने पड़े इसलिए लिखा दी लूट की फर्जी रिपोर्ट
इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को पांच लाख रुपये की लूट से हड़कंप मच गया। घंटों चली पूछताछ के बाद पता चला कि लूट की झूठी शिकायत की थी। एडीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक, धार निवासी जावेद ने शिकायत की थी कि ग्रीन पार्क कालोनी में बाइक सवारों ने पांच लाख रुपये लूट लिए। शक होने पर पुलिस ने जावेद से पूछताछ की तो पता चला कि उसे जीजा अय्यूब को रुपये देने थे। उसने रुपयों से कर्ज चुका दिया था। अय्यूब को रुपये न देने पड़े इसलिए लूट की फर्जी शिकायत की थी।
प्रदर्शनी में दोस्ती कर कारोबारी से 12 लाख रुपये ठगे
इंदौर। राजेंद्र नगर पुलिस ने कपड़ा कारोबारी नीलेश वर्मा की शिकायत पर राजगर्ग कालोनी ईस्ट दिल्ली के संजय, ऋषभ, शुभम के खिलाफ 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। नीलेश की एक प्रदर्शनी के दौरान आरोपितों से मुलाकात हुई थी। आरोपितों ने प्रिंटिंग मशीन खरीदने का आफर दिया। 12 लाख रुपये ले लिए, जिसका जीएसटी बिल भी काटा गया, लेकिन तीन दिन बाद ही बिल को निरस्त कर मशीन नहीं भेजी।
Posted By: Hemraj Yadav