Indore Crime News: इंदौर।नईदुनिया प्रतिनिधि। बुलेट चालक को साइलेंसर से गोलियां चलाने जैसी आवाज निकालना भारी पड़ गया। पुलिस ने चालक के साथ मालिक और उस दुकानदार को भी पकड़ लिया जिसने साइलेंसर बदला था। तीनों के विरुद्ध धारा 188 के तहत केस दर्ज किया और मोटरयान अधिनियम में जुर्माना लगाया।
भंवरकुआं टीआइ शशिकांत चौरसिया के मुताबिक पुलिस भंवरकुआं चौराहा पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बुलेट(एमपी 09क्यूजेड-2715)को पकड़ा था।
बुलेट में मोडिफाइ साइलेंसर लगा हुआ है जो गोलियां जैसी आवाज निकालता है। पुलिस ने चालक गौतम सैनी निवासी एमओजी लाइन के विरुद्ध कार्रवाई की। पूछताछ में बताया बुलेट एमओजी लाइन में ही रहने वाले लक्ष्मीनारायण की है। जब लक्ष्मीनारायण को पकड़ा तो उसने बताया साइलेंसर गैरेज संचालक अमित चौहान ने बदला था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई कर दी।
ठेले हटाते ही खुली-खुली दिखने लगी पोलोग्राउंड की सड़क
यातायात पुलिस ने गुरुवार को पोलोग्राउंड क्षेत्र से सड़क पर खड़े ठेलों को हटाया। दो घंटे के भीतर करीब 50 ठेलों को हटाया तो सड़क खुली खुली नजर आने लगी।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(ट्रैफिक) महेशचंद जैन के मुताबिक ठेलों के कारण यातायात बाधित हो रहा था। सहायक पुलिस आयुक्त अजितसिंह चौहान की टीम ने मरीमाता से पोलोग्राउंड तक करीब 50 ठेलों को हटाया। अनाउंसमेंट किया और समझाइश दी गई।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close