इंदौर, Indore Crime News। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सिरफिरे कार चालक ने रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों में टकराने पर विवाद हुआ था। पुलिस ने कार को लावारिश हालत में जब्त कर लिया। कार प्लायवुड कारोबारी के नाम से मिली है। जिसके बाद उसके बेटे राजेश पिता रामलाल शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित का कहना है कि रिवाल्वर लायसेंसी थी, झूमाझटकी में गिर गई, पुलिस रिवाल्वर तलाश रही है।
एएसपी(पश्चिम-1) राजेश व्यास के मुताबिक घटना सुबह करीब 11 बजे खंडवा नाका की है। एक कार (स्कॉडा ) एमपी 09सीएफ 6142 की रिक्शा से टक्कर हो गई। कार चालक राजेश शुक्ता रिक्शा चालक लोकेश पुत्र जगदीश सालवे से विवाद करने लगा। बहस बढ़ने पर कार चालक राजेश ने गुस्से में लोकेश को गोली मार दी। लोग उसे टॉवर चौराहा स्थित निजी अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएसपी दिशेष अग्रवाल के मुताबिक कार अरिहंत अपार्टमेंट न्यू रानीबाग निवासी राजेश कुमार शुक्ला के नाम से है।
पुलिस कार की जानकारी निकाल कर पीछा करते हुए पहुंची तो कार नौलखा पर लावारिस हालत में मिल गई। पुलिस ने पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया। राजेश का प्लायवुड का कारोबार है। जैसे ही पुलिस ने पकड़ा तो घबराए हुए थे, कभी पिता ने पुत्र के कार चलाने के बारे में कहा तो कभी पुत्र पिता के कार चलाने के बारे में बोलने लगा। कभी दोनों ने कहा कार ड्राइवर चला रहा था। News Updating...
Posted By: Prashant Pandey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Indore Crime News
- #Car Driver Gun fire Rickshaw driver
- #Rickshaw driver Killed in Indore
- #Indore Hindi News
- #इंदौर समाचार
- #इंदौर में हत्या
- #रिक्शा चालक की हत्या
- #मध्य प्रदेश समाचार