Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पिगडंबर में बच्चे के अपहरण और हत्या की दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। क्रशर कारोबारी जितेंद्र चौहान के साढ़ छह वर्षीय बेटे हर्ष का उनके रिश्तेदार रितिक और विक्की उर्फ विक्रांत ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद पहचान के भय से तीन घंटे बाद बच्चे की हत्या कर शव 20 फीट गहरी खाई में फेंक दिया। अपहरणकर्ता बच्चे को छोड़ने के बदले फिरौती में चार करोड़ रुपये मांग रहे थे। एक आरोपित पुलिसकर्मी का भाई है।
बच्चे के पिता को धमकाते हुए कहा- चार खोखे तैयार रखो
घटना रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे पिगडंबर(किशनगंज) की है। जितेंद्र चौहान कांग्रेस नेता विजेंद्रसिंह चौहान के छोटे भाई हैं। उनका बेटा हर्ष कालोनी में खेलते हुए लापता हो गया था। स्वजन गुमशुदगी समझ कर बच्चे को तलाश रहे थे कि करीब साढ़े आठ बजे फिरौती के लिए फोन आ गया। आरोपित ने जितेंद्र को धमकाया और कहा 'चार खोखे (करोड़) तैयार रखो। लड़के (हर्ष) की जिंदगी चाहिए तो चार खोखे तैयार रखो। मैं काल करूं जब पैसे लेकर आ जाना। पुलिस को अगर फोन करने की कोशिश की तो लड़का गया काम से'।
बाईग्राम की गहरी खाई में फेंका था बच्चे का शव
स्वजन तत्काल किशनगंज थाना पहुंचे और अपहरणकर्ता के वो नंबर बताए जिससे फिरौती मांगी गई थी। पुलिस ने देर रात मामले में विक्की उर्फ विक्रांत ठाकुर पुत्र अशोक और रितिक पुत्र सुभाष को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने अपहरण के तीन घंटे बाद ही बच्चे के मुंह में कपड़ा ठूंस व गला घोंट कर हत्या कर दी थी। बच्चे का शव बाईग्राम में करीब 20 फीट गहरी खाई में फेंक दिया था।
स्वजन के साथ घूम रहा था अपहरणकर्ता, वाट्सएप पर दे रहा था अपडेट
आइजी राकेश गुप्ता के मुताबिक आरोपित रितिक शाजापुर जिले का है। रितिक बच्चे के पिता जितेंद्र की बुआ की बेटी का बेटा है। रितिक के नाना जितेंद्र के घर सामने ही रहते हैं। उसका छोटा भाई रोशन उनके पास ही रहता है और रितिक का भी बच्चे से मेलजोल था। रविवार शाम वह बच्चे को खिलाते हुए रेलवे क्रासिंग की तरफ ले गया और विक्की के सुपुर्द कर दिया। विक्की ठाकुर भी रितिक के चाचा का बेटा है। हर्ष के लापता होते ही करीब 40 लोग तलाश में जुट गए। रितिक भी उनके साथ घूमता रहा और विक्की को वाट्सएप पर पल पल का अपडेट भी देता रहा।
अपन अब फंस गए हैं, तू तो काम कर दे
फिरौती का काल आने पर डीआइजी (ग्रामीण) चंद्रशेखर सोलंकी और एसपी(ग्रामीण) भगवतसिंह बिरदे किशनगंज पहुंच गए। आरोपित रितिक पुलिस और स्वजन की प्रत्येक गतिविधियां विक्की को बता रहा था। विक्की द्वारा जब फिरौती मांगी गई तब जितेंद्र ने स्पीकर पर बात की और रितिक ने सुन ली। जितेंद्र ने वाइस रिकार्ड कर कुछ लोगों को वाट्सएप पर भी भेज दी। यह देख रितिक ने तुरंत विक्की को मैसेज कर दिया कि अपन अब फंस गए हैं, तू तो काम कर दे। इसके बाद विक्की ने करीब साढ़े नौ बजे हर्ष की गला घोंट कर हत्या की और शव पुलिया से खाई में फेंक दिया।
वाट्सएप चैटिंग बताई तो आरोपित टूट गया
डीआइजी के मुताबिक विक्की की अंतिम लोकेशन ओंकारेश्वर में मिली और करीब दो बजे पुलिस ने वहां छापा मार एक होटल से पकड़ लिया। पहले तो उसने बच्चे बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन वाट्सएप चैटिंग बताई तो वह टूट गया और हत्या करना स्वीकार किया। देर रात पुलिस ने सर्चिंग की और तड़के करीब चार बजे शव भी बरामद कर लिया
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close