Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में धार्मिक आयोजन के बाद दोस्त के साथ घर लौट रही 22 वर्षीय युवती का अपहरण कर गैंगरेप करने के मामले में फरार आरोपित को मंगलवार को पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची। इस दौरान उसने जवानों के साथ झूमाझटकी शुरू कर दी। इसके बाद भागने के दौरान गिरने से पैर में चोट आई। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी उसके पीछे भागे तो एक जवान भी जख्मी हो गया। आरोपित के पास से पिस्टल, कारतूस और चोरी की बाइक भी मिली।

पुलिस के अनुसार, आरोपित आकाश बकरी एमटीसी वाइन शाप के पास अवैध वसूली करने के लिए आया था। उसी दौरान जवान रोशन और आशीष की नजर उस पर पड़ी। जवान उसे पकड़ने के लिए पीछे भागे तो वह झूमाझटकी करते हुए बाइक से भागने लगा। इस दौरान आरोपित बाइक से गिर गया, जिससे उसका पैर टूट गया। वहीं, जवान आशीष भी उसे पकड़ने के दौरान जख्मी हो गया। आरोपित आकाश की तलाशी ली तो उसके पास से पिस्टल और कारतूस मिले। आकाश जिस बाइक का उपयोग कर रहा था। वह भी महालक्ष्मी नगर से चोरी हुई थी।

आरोपित पर कई थानों में दर्ज हैं अपराध

बता दें कि आरोपित आकाश बकरी घटना के बाद से ही फरार था, जिसकी पुलिस अलग-अलग स्थानों पर तलाश कर रही थी। आकाश के खिलाफ पूर्व में भी कई थानों में अपराध दर्ज हैं। दरअसल, रविवार रात में पीड़िता अपने दोस्त और बहन के साथ घर जा रही थी। तभी रात 12.30 बजे दो आरोपितों ने उनका रास्ता रोका और युवती को अपने साथ बैठाकर ले गए। इसके बाद पुलिस को अगले दिन सोमवार को सुबह 5.45 पर युवती मालवा मिल के सुनसान इलाके में मिली। पुलिस ने मौके से आरोपित हेमंत उर्फ लक्की को तो गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आकाश चकमा देकर फरार हो गया था। मामले में पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। दोनों ही आरोपित आदतन अपराधी हैं।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
 
google News
google News