Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर जिले की देपालपुर तहसील के काकवा गांव में सालों से जमीन पर अवैध कब्जा करके बैठे एक परिवार के सदस्यों ने किसान मायाराम को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद प्रशासन और पुलिस का दल शुक्रवार रात गांव पहुंचा और सरकारी जमीन पर बना आरोपित बाबूसिंह का मकान तोड़ दिया। इस मामले में गौतमपुरा पुलिस ने बाबूसिंह और उसके परिवार के आठ सदस्यों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।
Indore Crime News: जमीन विवाद में पीटने से किसान की मौत, सरकारी भूमि पर बना आरोपित का मकान तोड़ा#Indore #MadhyaPradesh #MPNewshttps://t.co/KtQiLgUr5m pic.twitter.com/ksOFv4MODo
— NaiDunia (@Nai_Dunia) March 18, 2023
दरअसल, बाबूसिंह और उसका परिवार मायाराम की जमीन पर सालों से कब्जा किए हुए था। प्रशासन के पास शिकायत पहुंची तो एक महीने पहले ही मायाराम को उसकी जमीन का कब्जा दिलाया गया। कब्जा जाने से नाराज चल रहे बाबूसिंह और परिवार के सदस्य गुरुवार को खेत में काम कर रहे मायाराम के पास पहुंचे और उसे घेरकर इतना मारा कि शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।
अधिकारियों ने की कार्रवाई
घटना के बाद प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर राजेश राठौर, एसपी ग्रामीण भगवतसिंह बिरदे, एसडीएम रवि वर्मा सहित अन्य अधिकारी काकवा गांव पहुंचे और आरोपित का मकान तोड़ने की कार्रवाई की।
राजवंश की विवादित संपत्ति की खरीदी-बिक्री पर रोक
इंदौर। मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने होलकर राजवंश की विवादित संपत्ति की खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी है। पुराने संपत्ति बंटवारे के मामले में प्रस्तुत अपील की सुनवाई करते हुए यह रोक लगाई गई है। जिला कोर्ट ने राजवंश की संपत्ति को लेकर पेश प्रकरण निरस्त कर दिया था। इसके बाद अपीलार्थी अंशुमंतराव होलकर और गौतमराव होलकर ने हाई कोर्ट में प्रथम अपील दायर की है। अपील में मांग की गई है कि विचारण न्यायालय को मामले की सुनवाई के आदेश दिए जाएं। हाई कोर्ट ने अपील में चिन्हित संपत्ति के संबंध में स्टे दे दिया है।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close