Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। 12 वर्षीय बच्चों का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। चंदन नगर थाना पुलिस ने एक बच्चे की शिकायत पर केस दर्ज किया है। आरोपित चार लाख रुपये ले चुका है।
जोन-4 के एडीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक, घटना एक माह पुरानी है। बच्चा गुरुवार को मां के साथ थाने आया था। उसने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले आमिर ने उसे धमकाया और कहा कि तुम्हारा कालोनी में ही रहने वाले एक बच्चे के साथ आपत्तिजनक वीडियो बना लिया है। उसने वीडियो जारी करने की धमकी दी। बच्चा घबरा गया और आमिर को घर में रखे चार लाख रुपये दे दिए। मां ने प्रापर्टी के लिए रुपये इकट्ठा किए थे। आमिर ने दोबारा रुपये मांगे तो बच्चा डरा-डरा रहने लगा। मां ने जोर देकर पूछा तो पूरी घटना बताई।
ड्रग्स के लिए नाबालिगों ने 15 राहगीरों को लूटा
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने नशा करने वाले दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने ड्रग्स के लिए 15 लोगों को लूटना कुबूला है। आरोपितों ने पिछले दिनों बाणगंगा थाना क्षेत्र में अनुराग यादव को लूटा था। पूछताछ में बताया कि सुनसान जगह देखते ही युवक-युवतियों को लूट लेते थे। गिरोह में एक युवती भी शामिल है, जो नशा करती है। एक आरोपित लूटने के लिए स्कूटर किराए पर देता था।
खुफिया शाखा के एएसआइ को काटने की धमकी
इंदौर। खुफिया शाखा में पदस्थ एएसआइ को फेसबुक के माध्यम से धमकी मिली है। चंदन नगर पुलिस ने अज्ञात फोन नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। टीआइ सुनील शर्मा के मुताबिक, नंदन नगर निवासी अब्दुल मुसव्वीर ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई थी। मुसव्वीर के मामा मेहबूब के पास फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज आया कि मुस्व्वीर को बता दो कि उसका बुरा वक्त शुरू हो गया है। उसे काटकर फेंक देंगे। पुलिस ने फेसबुक आइडी की जांच की और फोन नंबर निकाला। नंबर उसकी पत्नी के नाम पर है, जिससे तलाक का केस चल रहा है।
Posted By: Hemraj Yadav