Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। खजराना पुलिस थाने में लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोपित ने कोचिंग क्लास में युवती से दोस्ती की फिर शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बना लिए। बाद में वह उस पर इस्लाम धर्म स्वीकारने के लिए दबाव बनाने लगा। युवती ने मतांतरण से इनकार किया तो आरोपित मारपीट करने लगा। उसने धमकी भी दी कि इस्लाम नहीं स्वीकारा तो तेरी, तेरे भाई और मां की हत्या कर दूंगा। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

आरोपित का नाम मोहम्मद फैजान खान पुत्र फरीद खान निवासी हारुन कालोनी खजराना है। नंदानगर निवासी युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसका कहना है कि करीब चार वर्ष पहले मेरी मो.फैजान खान से कोचिंग में पहचान हुई थी। उसने मुझसे दोस्ती की फिर बहला-फुसलाकर मुझे घर बदलने को मजबूर कर दिया। जब मैं अकेले रहने लगी तो फैजान ने मुझे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।

भाई और मां की हत्या की धमकी भी दी

युवती ने बताया कि कुछ दिन बाद फैजान मुझ पर इस्लाम स्वीकारने के लिए दबाव बनाने लगा। 18 मई को उसने कहा कि तू इसी वक्त बता कि इस्लाम स्वीकार रही है या नहीं। जब मैंने इनकार किया तो आरोपित ने मेरे साथ मारपीट की और धमकी दी कि इस्लाम कुबूल नहीं किया तो तुझे जान से मार दूंगा। उसने मुझे, मेरे भाई और मां की हत्या करने की धमकी भी दी। पुलिस ने फैजान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म

लसूड़िया क्षेत्र में शहादत मंसूरी ने नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी रात के वक्त कहीं चली गई है। आशंका है कि कोई उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। शुक्रवार को पुलिस आरोपित तक पहुंची। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपित उसे बहला-फुसलाकर ले गया और उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को नामजद करते हुए प्रकरण में दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी।

विधि सलाहकार महिला से दुष्कर्म

परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में हाई प्रोफाइल दुष्कर्म का मामला सामने आया है। विधि सलाहकार महिला ने आरोपित मुकेश सिंह उर्फ आशीष सिंह उर्फ अविनाश सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसका कहना है कि आरोपित से उसकी दोस्ती इंटरनेट मीडिया के माध्यम से हुई थी। बाद में उसने उससे संबंध बनाए और फरार हो गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपित खुद को इलाहाबाद का रहने वाला बताता था, लेकिन उसे आशंका है कि वह झारखंड का निवासी था।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp