Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर जिला कोर्ट की वकील नूरजहां का छह दिन बाद भी पता नहीं चल पाया। पुलिस अनूप नगर, रानीपुरा, दौलतगंज सहित संभावित ठिकानों पर तलाश रही है। गुरुवार को नूरजहां के ससुर यूसुफ और बेटे अरहम से पूछताछ की। पीलिया होने के कारण अरहम निजी अस्पताल में भर्ती है।
एमजी रोड थाना पुलिस के मुताबिक, कोर्ट रूम का वीडियो बनाने वाली सोनू मंसूरी शनिवार तक रिमांड पर है। वह ज्यादातर सवालों को नूरजहां का बोलकर टाल देती है। नूरजहां जिला कोर्ट की वकील है और 28 जनवरी से फरार है। गुरुवार को खबर मिली कि नूरजहां का बेटा अरहम एलआइजी चौराहा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस पहुंची तो अरहम के पास नूरजहां का ससुर मोहम्मद यूसुफ मिला। पूछताछ में बताया कि नूरजहां से 28 जनवरी को आखिरी बार बात हुई थी। उसने कहा था कि जरूरी काम आने से वह बाहर जा रही है। इसके बाद पति असद के साथ फरार हो गई।
फ्लैट पर चिपकाया नोटिस
पुलिस नूरजहां के फ्लैट पर पहले ही नोटिस चिपका चुकी है। पुलिस को जानकारी मिली कि सोनू को रुपये देने वाला रानीपुरा का शाकिर था। किसी केस का प्रतिवाद तैयार करने के एवज में शाकिर नूरजहां को रुपये देने आया था। अस्पताल में होने के कारण उसने सोनू को काल कर कहा कि उसकी टेबल (बैठक) पर पहुंचे और शाकिर से रुपये ले ले। पुलिस ने गुरुवार को शाकिर को भी तलाशा, लेकिन ठोस जानकारी नहीं मिली।
बैंक खातों और इंटरनेट अकाउंट्स की जांच
सोनू मंसूरी से पुलिस के साथ इंटेलिजेंस, एटीएस भी पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने सोनू के मोबाइल की काल डिटेल, बैंक खातों के साथ साथ इंटरनेट अकाउंट्स भी जांच में शामिल किए हैं। नूरजहां के मोबाइल की भी काल डिटेल निकाली जा रही है।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close