
Indore Crime News : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के सूचीबद्ध गुंडे अकरम उर्फ चीना को हिंदू महिला के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपित शादीशुदा महिला और उसके चार वर्षीय बेटे को अगवा कर ले गया था। उसने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो डाला और कहा कि भाई ने शादी कर ली। अब दावत करेंगे। यह कोडवर्ड है। मेरी बात समझ जाना।
जोन-3 के डीसीपी धर्मेंद्रसिंह भदौरिया के मुताबिक, बाणगंगा थाना क्षेत्र निवासी प्लंबर की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। पीड़ित ने नौ साल पूर्व गणेश मंदिर में प्रेम विवाह किया था। आरोपित अकरम ने उसकी पत्नी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और चैटिंग करने लगा। 27 अक्टूबर को महिला घर से गायब हुई तो पता चला कि उसका अकरम से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अकरम उसके चार साल के बेटे सहित महिला को लेकर फरार हो गया। टीआइ राजेंद्र सोनी ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर खजराना में छापा मारा और अकरम को गिरफ्तार कर महिला को बरामद कर लिया।
इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो से मचा हड़कंप
हिंदू महिला के लापता होने से हिंदूवादी सकते में आए। महिला के पति ने पुलिस को एक वीडियो (रील) सौंपा जिसमें अकरम दावत देने की बात कर रहा था। वीडियो महिला के साथ ही बनाया गया था। मैं कोडवर्ड में बात कर रहा हूं। समझ जाया करो। इसके बाद पुलिस ने अकरम के लिए कई जगह छापे मारे। जानकारी निकाली तो पता चला उस पर 22 केस दर्ज हैं।
जेल प्रहरी की शिकायत पर एफआइआर दर्ज
इंदौर। तुकोगंज थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर जेल प्रहरी दीपेश इंगले की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली। दीपेश से 26 अक्टूबर को दो बदमाशों ने मोबाइल लूटा था। वह बरेली जेल में पदस्थ है। पुलिस के मुताबिक, दीपेश पुत्र दिलीप इंगले निवासी बीडीए कालोनी भोपाल दोस्त के साथ इंदौर आया था। घंटाघर चौराहा (एमजी रोड) पर दो बदमाशों ने उससे मारपीट की और मोबाइल छीन लिया। दीपेश थाने गया लेकिन पुलिस ने मोबाइल गुम होने की शिकायत ली। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने पर मंगलवार को केस दर्ज करना पड़ा।