Indore Crime News: इंदौर। शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र में कुख्यात बदमाश मोहन शूटर और उसके साथी करण ने मंगलवार को खूब उत्पात मचाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपितों ने गैरेज पर खड़ी आठ गाड़ियां फोड़ डाली। इस मामले में पुलिस ने अंजनीनगर निवासी लोकेश बोखरे की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
बोखरे ने पुलिस को बताया कि आरोपित रुपयों की मांग करते थे। वे रात में बाइक पर आए और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। कुछ रहवासियों की गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया था।
कोर्ट परिसर में युवक की पिटाई के विरोध में ज्ञापन
इंदौर। श्रीगुरु सिंघ सभा द्वारा कोर्ट परिसर में युवक की पिटाई के विरोध में ज्ञापन दिया। अध्यक्ष मनजीतसिंह भाटिया ने बताया कि अमृतपाल सिंह और मलकीत सिंह संत नगर में रहते हैं। एक विवाद में इनकी खिलाफ भंवरकुआ थाने में एफआइआर हुई थी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर इन्हें कोर्ट लाया गया था जहां उनके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की।इस घटना को लेकर समाज में रोष है। पुलिस की मौजूदगी में हुई मारपीट के विरोध में मारपीट करने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कारवाई की मांग की गई है।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close