Indore Crime News: इंदौर।नईदुनिया प्रतिनिधि। 12 हजार रुपये की नौकरी करने वाले नौकर के पास महंगा फोन और गाड़ी आइ तो चोरी से पर्दा उठ गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसका फोन और गाड़ी भी जब्त कर ली।

चौपाटी रोड़ जावरा(रतलाम) निवासी शांतिलाल गणपतलाल चौहान का शास्त्री मार्केट में कार डेकोर का व्यवसाय है। शांतिलाल ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर बताया था कि उनके स्कूटर से साढ़े तीन लाख रुपये चोरी हो गए है।

शांतिलाल ने जानकारी भी जुटाई, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। दो दिन पूर्व पता चला कि उनका नौकर शुभम पुत्र देवीलाल निवासी टिगरिया बादशाह महंगे शौक पूरे कर रहा है। हाल में ही में उसने गाड़ी और महंगा फोन खरीदा है। जबकि उसकी सैलरी सिर्फ 12 हजार रुपये है।

शंका के आधार पर पुलिस ने शुभम को हिरासत में लिया तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मैरिज गार्डन में लि‍फापों से भरा बैग चोरी

छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान मैरिज गार्डन से सोमवार को लिफाफों से भरा बैग बदमाश चुरा ले गए। पुलिस के अनुसार कमलेश वैष्णव निवासी राजा बाग कालोनी ने बताया कि बेटे की शादी का कार्यक्रम बालकृष्ण मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया था।

इसमें बड़ी संख्या में मेहमान शामिल हुए। समारोह के दौरान उपहार स्वरूप लिफाफे और नकदी एक बैग में रखे थे। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज भी देखे हैं, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध सामने नहीं आया है।

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close