Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस ने 30 वर्षीय युवती की शिकायत पर लोहा कारोबारी महेश साहू के बेटे मोहित पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। आरोपित शादी का झांसा देकर चार साल से दुष्कर्म कर रहा था। आरोप है कि साजिश में मोहित के माता-पिता भी शामिल हैं।

इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी युवती का चार साल पूर्व मोहित से फेसबुक के माध्यम से परिचय हुआ था। इसके बाद दोनों एक दूसरे से मिलने लगे। एक दिन मोहित माता-पिता से मिलवाने के बहाने सिंधी कालोनी स्थित घर ले गया। उस वक्त घर पर कोई नहीं था और उसने युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना लिए। विरोध करने पर उसने शादी का वादा किया और पत्नी की तरह दोस्तों और रिश्तेदारों के समक्ष भी ले गया।

कई बार शारीरिक संबंध बनाए फिर शादी से कर दिया इनकार

आरोपित ने कई बार पीड़िता के फ्लैट पर आकर भी शारीरिक संबंध बनाए। कई बार फार्म हाउस और अन्य जगह भी लेकर गया। तीन महीने पूर्व मोहित का व्यवहार बदला और उसने शादी से इनकार कर दिया। दोस्तों से जानकारी मिली कि मोहित दूसरी लड़की से शादी की तैयारी कर रहा है। इसके बाद पीड़िता ने लसूड़िया थाने में शिकायत की और केस दर्ज करवाया।

बात बंद की तो युवक ने घर में घुसकर युवती को पीटा

इंदौर। युवती द्वारा बात बंद करने से नाराज युवक ने रविवार को उसके घर जाकर हंगामा कर दिया। पहले घर के बाहर खड़े होकर अपशब्द कहे फिर मारपीट की। एमआइजी थाना पुलिस के अनुसार, निर्मला महोविया निवासी रुस्तम का बगीचा ने बताया कि रितेश की मेरी लड़की दीपाली से दोस्ती थी। पता चलने पर दीपाली को उससे बात करने के लिए मना किया तो बातचीत बंद कर दी थी। सोमवार रात 9.30 बजे रितेश हमारे घर आया और अपशब्द बोलने लगा। जब विरोध किया तो दीपाली के साथ मारपीट की और पत्थर फेंककर मारे। पुलिस ने रितेश और उसके साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। वहीं, रितेश ने भी थाने में प्रकरण दर्ज करवाया, जिसमें बताया कि दीपाली से पहले दोस्ती थी, लेकिन अब बात नहीं करता हूं। दीपाली के घर के पास दोस्त रितिक रहता है। वहां उससे मिलने जाता रहता हूं। इसके बाद गोटू महाराज की चाल स्थित मेरे घर पर अमित अपने साथियों के साथ आया और नुकीली चीज से हमला कर दिया।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
 
google News
google News