इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Indore crime news। शहर के व्यापारी सुधीर जायसवाल ने आरोप लगाया है कि वसूली रानी उर्फ नागिन, लड़की सप्लायर उर्फ अमित चावला ने पच्चीस लाख रुपये की मांग की है। जब इस मामले में आरोपितों के खिलाफ मल्हारगंज थाने में केस दर्ज हुआ था। आरोपितों ने सुधीर की बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की धमकी दी है। मालूम हो कि वसूली रानी उर्फ नागिन वकील, जज और पुलिस अफसरों पर गंभीर आरोप लगाती रही है। वह गिरोह के रूप में आरोपितों के साथ मिलकर कई लोगों को ब्लैकमेल कर चुकी है।
इनके बारे में पहले भी इस तरह की शिकायतें पुलिस को मिल चुकी है लेकिन किसी भी शिकायतकर्ता के सामने नहीं आने के बाद पुलिस भी मौके का इंतजार कर रही थी लेकिन धमकी मिलने के बाद सुधीर अपने स्वजनों के साथ रानी सराय स्थित पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) कार्यालय पहुंचा और आइजी हरिनारायणचारी मिश्र की इस मामले में शिकायत की है। आरोपितों ने सुधीर से कहा कि हमें 25 लाख रुपये की राशि उपलब्ध नहीं करवाई तो हम उसकी बेटी का अपहरण करके सामूहिक दुष्कर्म करेंगे। अगर इस मामले में पुलिस की मदद ली तो अंजाम और बुरा होगा। इस धमकी के बाद सुधीर के स्वजन काफी भयभीत हो गए।
Indore crime news: व्यापारी सुधीर से वसूली रानी और लड़की सप्लायर ने मांगे 25 लाख रुपये#Indore pic.twitter.com/o4HCzL9rXL
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 14, 2021
सुधीर ने आइजी सेआरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की ताकि वे भविष्य में इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दे सकें। आइजी ने स्वजनों को जांच के बाद आरोपितों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इन आरोपितों के खिलाफ मल्हारगंज पुलिस जांच के बाद 11 धाराओं में केस दर्ज कर चुकी है।
Indore crime news: व्यापारी सुधीर से वसूली रानी और लड़की सप्लायर ने मांगे 25 लाख रुपये#Indore pic.twitter.com/hc3ERyXRpF
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 14, 2021
Posted By: gajendra.nagar
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे