Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रिटायर्ड निरीक्षक सूर्यकांत तिवारी की पत्नी कमला तिवारी को लूटने वाला बदमाश पकड़ा गया। आरोपित मंडीदीप (रायसेन) का शातिर अपराधी है। वह पेशी के बहाने इंदौर आकर वारदात करता है। कमला से लूटे आभूषण मुत्थुट फायनेंस में गिरवी रख उसने गोल्ड लोन ले लिया था। पुलिस मददगार विनोद की तलाश कर रही है।
एडिशनल डीसीपी जोन-1 जयवीरसिंह भदौरिया के मुताबिक, स्कीम-51 निवासी 62 वर्षीय कमला तिवारी के साथ सोमवार सुबह वारदात हुई थी। पुलिस ने घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज निकाले तो एक बदमाश टामी लिए दिखाई दिया। थाना प्रभारी कल्पना चौहान ने चंदन नगर, एरोड्रम, मल्हारगंज क्षेत्र से करीब 150 स्थानों से सीसीटीवी फुटेज जुटाए। पहले ऐसे लोगों को चिह्नित किया जो विभिन्न प्रकरणों में गिरफ्तार हुए थे और उनके सिर पर बाल भी कम थे।
75 अपराधियों का डाटा किया इकट्ठा
एडीसीपी के मुताबिक, शुरुआत में 75 अपराधियों का डाटा एकत्र किया गया। उसमें से आरोपित की उम्र वाले 17 अपराधियों पर ध्यान केंद्रित किया। उसमें मंडीदीप के धर्मेंद्र मानदेव का रिकार्ड सामने आया। पिछले साल पकड़ चुके जवानों ने धर्मेंद्र का फोटो देखकर कहा कि यह पूर्व में भी टामी के साथ गिरफ्तार हुआ था। एसआइ कल्पना चौहान ने उसकी पत्नी पूजा को फोन लगाया तो कहा कि वह इंदौर पेशी पर गया है। इससे उस पर शक गहरा गया।धर्मेंद्र के फोन की लोकेशन भी पंचमूर्ति नगर, एरोड्रम और सराफा क्षेत्र की मिली। पूजा ने बताया वह अक्सर रिश्तेदारों के घर ठहरता है।
महिला को अकेला पाकर हमला कर लूटा
पुलिस ने मंगलवार सुबह आरोपित धर्मेंद्र जादम को पंचमूर्ति नगर से दबोच लिया। आरोपित ने जवानों से हुज्जत करने की कोशिश की। पहले उसने गुमराह करने का प्रयास किया। सख्ती करने पर टूट गया और कहा कि वह पूर्व में चोरी के मामलों में गिरफ्तार हुआ है। प्रकरणों में कोर्ट पेशी पर आकर लूट-चोरी की घटनाएं करता था। सोमवार तड़के भी वह टामी लेकर घटना करने गया था। तभी महिला अकेली नजर आई और हमला कर दिया। घायल होने के बाद उसे घसीटकर दूर ले गया और सोने के टाप्स निकाल लिए।
लोन देने वाली कंपनी को भी पुलिस देगी नोटिस
आरोपित ने यह भी बताया कि लूटे टाप्स विनोद की मदद से गिरवी रखकर गोल्ड लोन ले लिया था। पुलिस विनोद की तलाश कर रही है। बगैर बिल के सोना गिरवी रखने वाली फायनेंस कंपनी को भी नोटिस दिया जाएगा।
Posted By: Hemraj Yadav
- # Indore Crime News
- # Loot in Indore
- # Chandan Nagar Police Station Indore
- # Malharganj Police Station Indore
- # Aerodrum Police Station Indore