इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Indore crime news। समाजवादी इंदिरा नगर की रहने वाली युवती जान्हवी राठौर ने क्राइम ब्रांच और साइबर सेल को ऑनलाइन ठगी के संबंध में शिकायत की है। युवती ने बताया कि उसने ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर एक विज्ञापन डाला था, जो कम्प्यूटर टेबल की बिक्री के संबंध में था। 26 नवंबर को सुबह 10 बजे टेबल खरीदने के लिए 9707956875 से फोन आया और टेबल खरीदने की बात की। बात पक्की होने के बाद उसने पेमेंट करने के लिए क्यूआर कोड कंफर्मेशन के लिए भेजा,जिसमें एक रुपए का पेमेंट युवती के खाते में आना था। युवती ने क्यूआर कोड स्कैन किया तो एक रुपया युवती के खाते में आ गया। इसके बाद पूरा पेमेंट करने के लिए उसने फिर से दूसरा क्यूआर कोड भेजा, जिसमें 9986 रुपए खाते में आने थे, लेकिन जैसे दूसरी बार क्यूआर कोड स्कैन किया तो रुपए आने के बजाय युवती के रुपए खाते से कट गए।
धोखेबाज ने दूसरा क्यूआर कोड भेज दिया था। इसके बाद युवती घबरा गई तो उसने दूसरी बार फिर से 9986 रुपए के लिए कोड स्कैन किया तो फिर कट गए। इस तरह महिला के 19972 रुपए कट गए। इसके बाद उसने फिर से 19972 रुपए का क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए बोला तो युवती ने मना कर दिया। युवती ने ठग से कहा कि यह गलत हो रहा है। वह रुपए नगद वापस लेना चाहती है, इसलिए उसने ठग से मिलने के लिए कहा, लेकिन फोन कट गया। इसके बाद युवती ने फिर से फोन किया तो बंद बताया। युवती ने तुरंत स्वजनों को बात बताई तो वे क्राइम ब्रांच पहुंचे। यहां उन्होंने क्राइम ब्रांच में तुरंत कार्रवाई कर रुपए वापस दिलाने की बात कही है। क्राइम ब्रांच एएसपी गुुरुप्रसाद पाराशर ने आश्वासन दिया है कि आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Posted By: gajendra.nagar
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे