Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। उम्र के अंतिम पड़ाव पर भी बेटा वृद्ध माता-पिता की जान का दुश्मन बन गया। करोड़ों रुपये की प्रोपर्टी और लाखों का सामान लेकर वृद्धावस्था में पहुंचे माता-पिता को बेसहारा छोड़ दिया। परेशान माता-पिता ने पुलिस की शरण ली और शुक्रवार शाम को केस दर्ज करवा दिया।
राजेंद्र नगर थाना पुलिस के मुताबिक, अजीत बलवंतसिंह छाबड़ा निवासी सिंगापुर ग्रैंड अमितेष नगर ने बेटे अमित सिंह के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है।अजीत सिंह छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में आटो पार्ट्स का व्यवसाय करते थे। उम्र अधिक होने के कारण उन्होंने सारी संपत्ति बेटे अमित सिंह को दे दी। छोटी ग्वालटोली की दुकान (गैलेक्सी आटो पार्ट्स) और बैसमेंट में बने गोदाम भी बेटे को दे दिए। इस दौरान तय हुआ कि भरण पोषण और किस्तों के लिए वह 60 हजार रुपये महीने देगा।
संपत्ति लेने के बाद बदल गया बेटा
आरोप है कि संपत्ति और दुकान लेने के बाद बेटे के व्यवहार में बदलाव आया और अजीत और उनकी पत्नी सतिंदर कौर को परेशान करना शुरू कर दिया। बहू गुरवीर कौर भी उसका साथ देती थी। परेशान होकर दंपती थाने पहुंचे और शुक्रवार को बेटे के खिलाफ हेराफेरी और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम के तहत केस दर्ज करवा दिया।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close