Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भानगढ़ में पाश टाउनशिप तिरुमाला प्राइड में चोर घुस गए। सुशील पवार के घर से लाखों रुपये के आभूषण और नकदी चुरा ले गए। चोरों ने बाहर से कुंडी लगाकर पवार को बंद कर दिया। छह अन्य घरों से भी ज्वेलरी, नकदी और गाड़ियां चोरी हुई हैं। टाउनशिप में दो गार्ड तैनात थे, पर उन्हें भनक तक नहीं लगने दी।

हीरानगर थाना पुलिस ने सुशील पुत्र दिनकर राव की शिकायत पर केस दर्ज किया है। सुशील सन फार्मा कंपनी (देवास) में एक्जिक्यूटिव इंजीनियर हैं। सोमवार को उनकी शादी की सालगिरह थी। वे बेटे सक्षम, सुमेग और पत्नी रुशाली के साथ दूसरी मंजिल पर सोए थे। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे उठे तो बाहर से दरवाजा बंद मिला। दोस्त पंकज कुशवाह को कॉल कर दरवाजा खुलवाया और नीचे आए तो देखा पूरे घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है। घर और अलमारियों के नकूचे टूटे हुए थे। एक लैपटाप, दस हजार रुपये, कान के झुमके, मंगलसूत्र, हार, अंगूठियां सहित करीब तीन लाख रुपये का सामान गायब था।

चोरों ने सात घरों में लगाई सेंध

सुशील ने पुलिस को बुलाया तब पता चला कि चोरों ने कालोनी में ही सात जगह पर सेंध लगाई है। नीलेश पुत्र रमेश तिवारी, प्रदीप पुत्र गंगाप्रसाद तिवारी, अनुज पुत्र चतुर्भुज नाइक, अनीता मिथाई के घर में भी चोरी की। हालांकि, सभी घरों में ताला लगा हुआ था। यहां से क्या सामान चोरी हुआ, इसका खुलासा नहीं हुआ। जतीन पुत्र राजेश जाट और अनुराग पुत्र राजेश लिमजे की बाइक भी चोर चुरा कर ले गए।

गणगौर पर गांव आई थी हजारों की भीड़

सात जगह पर हुई चोरी से रहवासी गुस्सा हैं। उनका कहना है कि तीन गार्ड होने के बाद भी चोर आ गए। भानगढ़ और अमरापुरी गांव में गणगौर की गेर निकली थी। गावों में करीब 25 हजार लोग आए थे। चोरों ने इसका फायदा उठाया। रहवासी कालोनी के सोसायटी के पदाधिकारियों से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि हर महीने मेंटेनेंस लेने के बाद भी सुरक्षा पर्याप्त नहीं है। अध्यक्ष अजय टटावत के मुताबिक, बिल्डर नीलेश और मनोज मालपानी ने किसानों को आने-जाने के लिए रास्ता देने का अनुबंध कर रखा है। टाउनशिप की दीवारें भी टूटी हुई हैं।

पत्थर और सब्बल लिए नजर आए चोर

टाउनशिप में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। मेनगेट के कैमरे में चोर नहीं दिखे। चोर शायद गांव की तरफ से ही आए थे। चोरों के हाथों में सब्बल और पत्थर भी थे। चादरों से मुंह ढंक रखा था। टीआई दिलीप पुरी के मुताबिक, कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है। फुटेज के आधार पर पूछताछ चल रही है।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp