Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भड़काऊ वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर साझा करने वाले दो आरोपित आवेश और रिज्जू घर से फरार हो गए हैं। सदर बाजार पुलिस आरोपितों की तलाश में छापे मार रही है। एक आरोपित इरफान को गिरफ्तार कर लिया है जिसने तन सर से जुदा के नारे लगाए थे।

खजराना पुलिस ने शनिवार को मुख्तियार पुत्र इकरामुद्दीन, लक्की एहमद पुत्र फिरोज अहमद, आसिफ पुत्र शेरखान और युनूस पुत्र युसूफ मेव को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान गुस्साए वकीलों ने आरोपितों की पिटाई कर दी। पर्याप्त बल न होने के कारण पुलिस आरोपितों को मुश्किल से कोर्ट में दाखिल कर सकी। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में छापे मार रही है। घटना स्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान हो रही है।

आग लगाने की दी थी धमकी

सदर बाजार पुलिस ने शुक्रवार को रिज्जू और आवेश के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में केस दर्ज किया था। आरोपितों ने वीडियो जारी कर आग लगाने की धमकी दी थी। पुलिस ने दोनों के घरों पर छापे मारे लेकिन फरार मिले। तन सर से जुदा मामले में इरफान को जरूर देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया।

लव जिहाद का आरोप, कैफे से व्यापारी को पकड़ा

शनिवार शाम भंवरकुआं पुलिस ने आटो पाार्ट्स व्यापारी कैफ निवासी नार्थ हरसिद्धि को गिरफ्तार किया। सूचना मिली थी कि आरोपित कैफे में बैठकर हिंदू युवतियों से दोस्ती करता है। टीआइ शशिकांत चौरसिया के मुताबिक, कैफे पर कई दिनों से नजर थी। शाम को कुछ युवकों ने उससे पूछताछ की तो विवाद करने लगा। सख्ती करने पर उसने इरादे बताए। पुलिस ने फिलहाल अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तारी ली है।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
 
google News
google News